बाड़मेर धूमधाम से संपन्न हुआ दशम वर्षगांठ का भव्य मेला
बाड़मेर
राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर जिलान्तर्गत गुड़ामालाणी तहसील रामजी का गोल नगरे स्थित नवनिर्माणाधीन श्री आर्य गुण गुरूकृपा जैन श्वेताम्बर तीर्थ की दशम वर्षगांठ का भव्य मेला परम पूज्य तपस्वी रत्न, अचलगच्छाधिपति आचार्य भगवंत गुणोदयसागरसूरीश्वर म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी मातृ हृदया साध्वी पुण्योदयश्री म.सा. की सुषिश्या शासन प्रभाविका विदुषी साध्वीवर्या तीर्थंगुणाश्री म.सा. आदि ठाणा 3 की पावनतम निश्रा में शुक्रवार  25 दिसम्बर को बड़े ही हर्शोल्लास के साथ मनाई गई।
तीर्थ ट्रस्ट के मंत्री लूणकरण सिंघवी ने बताया कि प्रातः 8 बजे तीर्थाधिपति मेरूतुंग पाष्र्वनाथ भगवान पंच कल्याणक पूजा के साथ प्रारंभ हुए दषम वर्शगांठ के एक दिवसीय मेले में आस-पास के क्षेत्रों सहित हजारों श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा। साध्वी तीर्थगुणाश्री म.सा. के मांगलिक के बाद तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष माँगीलाल वडेरा ने स्वागत भाशण के साथ तीर्थ के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मेले में बड़ी नवकारषी, नाष्ता, जय जिनेन्द्र, केन्टीन एवं पंच कल्याणक पूजा के लाभार्थी परिवारों का ट्रस्ट द्वारा बहुमान किया गया। आगामी मेले के चढ़ावों में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। युवा संगीतकार गौरव मालू एण्ड पार्टी द्वारा परमात्म भक्ति की सरिता बहाई गई। मेले के प्रसंग पर परमात्मा की नयनरम्य अंगरचना तथा मंदिर की आकर्शक सजावट की गई। तीर्थ ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष षंकरलाल पड़ाईया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन तीर्थ ट्रस्ट के मंत्री लूणकरण सिंघवी एवं भंवरलाल पड़ाईया ने किया। इस अवसर पर मुंबई, अहमदाबाद, सुरत, बाड़मेर, सांचोर, गुड़ामालाणी, धोरीमन्ना, चैहटन, धणाऊ, जोधपुर सहित कई क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top