बह्मसर दादावाडी में गुरू के चरणों में झूमे भक्त
बाड़मेर।

गुरूभक्त पुखराज म्याजलार ने बताया कि दादा जिन कुषलसूरी गुरूदेव के चरण पादुकाओं के आगेें महापूजन का आयोजन किया गया।पूजन के दौरान म्याजलार नेे बताया कि अषोक बोथरा एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की षानदार प्रस्तुतियां दी गई।बाडमेंर से पधारे अषोक बोथरा दारा प्रस्तुत भजन ’दादा तेरा क्या फर्ज नहीं भक्तों के घर आने का एव अपनी आंचल की छैया में जब भी मुझे सुलाओ मां ’ भजन पर भक्त जमकर झुमे।म्याजलार ने बताया कि महापूजन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया ।इसके बाद षाम को विमलनाथ भगवान की आरती एवं मंगल दीपक का एवं दादा गुरूदेव की आरती व दादा गुरूदेव के मंगल दिपक एवं नाकोडा भैरव देव की आरती का लाभ षंकरलाल अषोक कुमार धारीवाल परिवार चैहटन वालों ने लिया। सुबह के नाष्ते व दोपहर की नवकारसी का लाभ बाबूलाल भूरचन्द लूणिया परिवार ने लिया गया। म्याजलार ने बताया कि ष्षाम की नवकारसी व बडी पूजा का लाभ कुषल युवा मण्डल जैसलमेर द्वारा लिया गया।षाम को तीर्थकर विमलनाथ भगवान और दादा जिनकुषल गुरूदेव की आंगी रचाई गई तथा गुरूदेव का सामुहिक इक्कतीसा का पाठ का आयोजन हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें