बाड़मेर राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने किया बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
बाड़मेर।
जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से प्रकाशित बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर चैहटन विधायक तरूणराय कागा, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी प्रदीप चैधरी समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुडे प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान रिसर्जेन्ट राजस्थान पर आधारित लधु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचैरी ने किया। 
बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका मंे राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियांे के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे, बाड़मेर जिले के परिचय के साथ ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलांे के साथ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे के बाड़मेर प्रवास एवं इस दौरान लिए गए निर्णयांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका मंे बाड़मेर जिले के जन प्रतिनिधियांे सांसद, जिला प्रमुख, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यांे का विवरण भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बाड़मेर शहर की विकास यात्रा तेल-गैस उत्पादन, उन्नत कृषि संबंधित सफलता की कहानियांे को भी संकलित किया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top