बाड़मेर। सैलानी भटकते हुए पहुंचा बॉर्डर
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति घूमते हुए एक विदेशी नागरिक को बीएसएफ ने हिरासत मे लेकर गिराब थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
दरअसल, इंग्लैंड निवासी विदेशी नागरिक एटोनी पुंगलिया मोटरसाइकिल पर रास्ता भटक कर सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र पहुंच गया था। इसके बाद बीएसएफ ने उसे पकड़ कर गिराब थाना पुलिस को सुपुर्द किया। इसके बाद गिराब थाना पुलिस विदेशी युवक को हिरासत मे लेकर बाड़मेर पहुंची। जहां उससे विभिन्न सुरक्षा एंजेसियों ने पूछताछ की। विदेशी युवक ने सुरक्षा एंजेसियों को पूछताछ में बताया है कि वह रास्ता भटक कर यहां तक पहुंच गया था। उसे उसे सीमावर्ती क्षेत्र की जानकारी नहीं थी।
गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्र में प्रशासन की बिना अनुमति के कोई भी विदेशी नागरिक नहीं घूम सकता। इससे पहले विदेशी नागरिकों को सीमावर्ती क्षेत्र में जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। फिलहाल विदेशी युवक के पास लेपटॉप व कैमरा मिला, जिसमें भी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे छोड़ दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top