बाड़मेर। अशोक सिंघल को दी श्रद्धाजंलि
शिव 
बाड़मेर ज़िले के शिव उपखड के पुषड़ गांव के लेहरनाथ मठ में गा्रमीणों एवं बच्चों ने स्व. अषोक सिंघल को श्रद्धाजंलि दी। स्व. सिंघल की तस्वीर के आगे कैडंल जला व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर महंत संजयनाथ ने अषोक सिंघल के जीवन के बारे में बताया। कैलाषसिंह पुरोहित ने बताया कि सिंघल साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन हिन्दूत्व के लिए समर्पित कर दिया तथा राममंदिर के लिए जो कार्य उन्होनें किया वह चिरस्मरणीय हैं। समाजसेवी गौरखदान ने बताया कि राम मंदिर के लिए उन्होनें अपने पूर्ण जीवन लगा दिया। मोतीसिंह राठौड़ ने हिन्दुत्व के लिए अपने प्राण देने की बात कही व धर्म को सर्वोपरि बताया। इस मौके पर यषपालसिंह, भूरसिंह पुरोहित, मंुषीलाल मीना, हरिदास कुमावत, दीपाराम भील, खुमानाराम मेघवाल, शंकरसिंह सहित कई और लोग मौजूद रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top