जिला परिषद बैठक में छाया रहा पेयजल का मुददा
बाड़मेर।
जिला परिषद की बैठक के दौरान पेयजल का मुददा छाया रहा। अधिकतर जन प्रतिनिधियांे ने जलप्रदाय योजनाआंे के अंतिम छोर के गांवांे तक पानी नहीं पहुंचने, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे के मध्य तालमेल नहीं होने के साथ कई स्थानांे पर पानी की उपलब्धता के बावजूद पेयजल योजनाएं संचालित नहीं होने के मामले उठाए।
जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, शमा बानो, मृदुरेखा चैधरी समेत कई सदस्यांे ने पेयजल से जुड़ी समस्याआंे को उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शन कटवाने की कार्रवाई प्राथमिकता से करें। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से निवेदन किया है कि अवैध कनेक्शन कटने की स्थिति मंे किसी व्यक्ति की सिफारिश नहीं करें। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी स्वीकृत जलदाय योजनाआंे को जल्दी शुरू करवाएं। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अनापति प्रमाण पत्र के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से कई सार्वजनिक जल कनेक्शन काटने का मामला उठाया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top