आज के दिन दुनिया से हुए अलविदा, नन्हे बच्चों ने की दुआ जन्नत नसीब की 
बाड़मेर।
आज के दिन 2010 में मारवाड की पवन धरा से इस दुनिया से अलविदा हुए थे मुस्लिम कौम के रहनुमा व पूर्व विधायक अब्दुल हादी। उनके इन्तकाल पुण्य तिथि पर मदरसा व सिंधी मुस्लिम हॉस्टल में कार्यक्रम आयोजन कर कुरान खानी कर मदरसो के बच्चों ने उनके हक में दुआ मांगकर कहा कि अल्लाह उन्हे जन्नत में आला मुकाम अता करें। इस अवसर पर न्याज का वितरण की गई। इस मौके पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब्दुल हादी एक ऐसी सक्सियत थे जो सादगी व नरम अवाज की वजह से हर कौम के दिल में जगह बनाई और वे मुस्लिम कौम व अन्य समाजो के लिए समर्पित थे। उन्होने मुस्लिम कौम को सही राह चलने की हिदायत दी। उन्हे मुस्लिम कौम उन्हे कभी भूल नही सकती व गरीब, मजदूर, बेसहारा के मसीहा थे। इस मौके पर मुस्लिम छात्रसंघ के प्रमुख इस्लाम खान बासमपीर ने कहा कि उन्होने हमारी सिंधी मुस्लिम हॉस्टल का निर्माण व कौम के हितो में सदैव तत्पर रहे। आज हम अपने आप को खुशकिस्मत समझते है एक महान योद्धा के पुण्य तिथि मना रहे हैं। इस मौके पर बच्चों को फल व मिठाई वितरण की गई। इसके बाद राजकीय अस्पताल में भी मरीजो को फल वितरण किये गये। इस मौके पर सदाम हुसेन धनाउ, बरकत खान आरंग, मुरीद खान राजड, महाविद्यालय के संयुक्त सचिव बरकत खान, मौलाना अब्दुल हक, नजीर राणासर, मुस्ताक गुडामालानी, हुसेन जानपालिया, मुरीद राजड, रोशन आकल सहित कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top