डाॅ. तातेड़ ने बढ़ाया बाड़मेर का गौरव: जैन

सैंकड़ों प्रशसकों ने दी बधाईयां, 

बाड़मेर 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर राजस्थान सरकार की ओर से गुरूवार को अन्तर्राष्टीय वृद्धजन दिवस पर जयपुर के ओ. टी. एस. जयपुर के सभागार में बाड़मेर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं षिक्षाविद् डाॅ. बंषीधर तातेड़ को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित करने के बाद बाड़मेर पहुंचने पर शनिवार को स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । वहीं इससे पूर्व डाॅ. बंषीधर तातेड का रेल्वे स्टेषन पर शहर के सैंकड़ों सभ्रान्त नागरिक ने माल्यार्पण कर गर्मजोषी के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया। हमीरपुरा स्थित 24 गांव कोटड़ा भवन में आयोजित समारोह का आगाज मंगलाचरण से हुआ । कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, षिव विधायक मेजर मानवेन्द्रसिंह जसोल, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रतनलाल बोहरा, पेंषनर्स समाज अध्यक्ष जयकिषन जोषी, गल्र्स काॅलेज प्राचार्य डाॅ. चरणसिंह, पीजी काॅलेज प्राचार्या डाॅ. विमला आर्य, डाॅ. राहुल बामणिया और शेरसिंह जैन जैसलमेर बतौर अतिथि उपस्थित रहे । 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि डाॅ. तातेड़ सही मायनों में बाड़मेर की धरोहर है जिन्होंने राज्य स्तर पर बाड़मेर का नाम रोषन किया है । बाड़मेर का गौरव बढ़ाया है । जिसको लेकर हमसब आज गौरवान्वित है । षिव विधायक मेजर मानवेन्द्रसिंह जसोल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि डाॅ. तातेड़ हम सब की प्ररेणा के स्त्रोत रहे । इनका व्यक्तित्व हमेषा से प्रेरणादायी रहा है । कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए डाॅ. तातेड के षिक्षा, साहित्य, संस्कृति कला और समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्याें की भूरि-भूरि प्रषंसा की । वहीं कार्यक्रम में डाॅ. बंषीधर तातेड ने आगन्तुक मेहमानों का स्वागत व आभार जताते हुए कहा कि यह राज्य स्तरीय सही मायनों में बाड़मेर का है , बाड़मेर के वरिष्ठ नागरिकों का है । उन्होंने सम्मान से जुड़े संस्मरणो को सुनाते हुए कहा कि सेवा का सम्मान व्यक्ति में नई प्रेरणा भरने का कार्य करता है । कार्यक्रम में श्री आदेष्वर जैन मण्डल, श्री जैन साधर्मिक सेवा समिति, अणुव्रत समिति, श्री पथमेड़ा गौषाला, व्याख्याता मांगीलाल तातेड़ ने श्री केषरीमल जवाहरमलजी तातेड़ परिवार की ओर से सभी मेहमानों धन्यवाद ज्ञापित किया । वहीं कार्यक्रम में अन्त में कार्यक्रम संचालक मिषन चिल्डन वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष व साहित्यकार मुकेष बोहरा अमन ने स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह समिति की ओर से बाड़मेर शहर के बुद्धिजीवी व सभ्रान्त नागरिकों का समारोह में षिरकत करने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में धारा संस्थान के महेष पनपालिया, डाॅ. ललिता मेहता, रणवीरसिंह भादू, डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोषी, खुषालनाथ धीर, मोहनलाल बोहरा, रतनालाल वड़ेरा, अलोक सिंघल, मुकेष बोहरा, प्रतीम जैन, रतनलाल तातेड़ सहित कई जिले भर के समाजसेवी, षिक्षा जगत से जुड़ी हस्तिया, उद्योेग जगत के उद्यमी, कई संस्थाओं व संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे ।

1 comments:

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top