पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ  कार्यक्रम 
शहीदों के सम्मान में शहीदों के उत्तराधिकारियों के लिए सीमा सुरक्षा बल, गाॅधीनगर, गुजरात द्वारा दिनांक पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन 
सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय, गाॅधीनगर, गुजरात दिनांक 21/10/2015 को शहीदोंके सम्मान में उनके उत्तराधिकारियों के लिए पुलिस स्मृतिदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल में शहीदहुए गुजरात राज्य के 20 शहीदोंके उत्तराधिकारियोंकोमूख्य अतिथि श्री नितिनभाई पटेल - स्वास्थ्य मंत्री गुजरात राज्य के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम कीशुरूआत सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय, गाॅधीनगर कैम्पस में सुबह के 07ः30 बजे से किया गया। इस अवसर पर शहीदोंके उत्तराधिकारियोंके अलावा, सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत तथा सेवारत कामिकों के अलावा कई गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में मूख्य अतिथि श्री नितिनभाई पटेल - स्वास्थ्य मंत्री गुजरात राज्य ने पुलिस स्मृतिदिवस के अवसर पर शहीदो को श्रधांजलि देते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारतवर्ष की सीमाओं की सबसे अग्रिम पंक्ति में रहते हुए सुरक्षा करता हैं। सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक विषम परिस्थितिओं सभी प्रकार की कठिनाईयांे में रहते हुए अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करता हैं। श्री नितिनभाई पटेल - स्वास्थ्य मंत्री गुजरात राज्य ने इन शहीदों के परिजनों को भेंट में स्मृति चिन्ह् व चादर प्रदान किया एवं उनसे मुलाकात करके उनकी समस्याओं के बारें में जाना तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर श्री संतोष मेहरा, भा0पु0से0, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सी0सु0बल गुजरात, गाॅधीनगर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारत की सीमाओ की रक्षा करने के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के महत्तपूर्ण कार्याे जैसे कि आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, चुनाव के समय ड्यूटी तथा प्राकृतिक आपदाओं के समय कठिन परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, साथ ही विदेशी आक्रमण का सबसे पहले मुॅहतोड़ जवाब देता हैं। इन्होने आगे कहा कि किसी भी राज्य के पुलिसबल व सभी अर्धसैनिक बल के कार्मिक, जो अपने कार्य अवधि के दौरान वीरगति को प्राप्त होता है उन सबको एक समान सम्मान दिया जाना चाहिए जिसके लिए हमारे समाज और मीडियाकर्मियों को जागरूक होने की आवश्यकता हैं। 

जिन शहीदों के परिवारजनों को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया उनका विवरण इस प्रकार हैः- 

1. श्रीमतीमेमूनादेवीपत्नी

षहीदमुख्य आरक्षक वी ए हुसैन2 बटालियनसीमासुरक्षा बल

2. श्रीमतीलताबेनपत्नी

षहीदआरक्षकमंजुभाई14 बटालियनसीमासुरक्षा बल




3. श्रीमतीभांगीरमीलाबेनपत्नी

षहीदआरक्षकभांगी लक्ष्मणभाई37 बटालियनसीमासुरक्षा बल




4. श्रीमतीरामीबेनलींबाभाईमाता

षहीदआरक्षकगमीतसंजय कुमार14 बटालियनसीमासुरक्षा बल




5. श्रीमतीभानुमतिबुदासानापत्नी

षहीदमुख्य आरक्षकबुदासानादामजी51बटालियनसीमासुरक्षा बल




6. श्रीमतीरेखाबेनपत्नी

षहीदआरक्षकअषोकभाई53 बटालियनसीमासुरक्षा बल







7. श्रीमतीपुश्पाबेनमाता

षहीदआरक्षकचैहानचिरागकुमार56 बटालियनसीमासुरक्षा बल




8. श्रीमतीलीलावतीपत्नी

षहीदआरक्षक बि खेम सिंह 80बटालियनसीमासुरक्षा बल




9. श्रीमतीरंजनापंचोलीपत्नी

षहीदलांसनायकउमीया षंकरपंचोली81बटालियनसीमासुरक्षा बल




10. श्रीमतीकांताबेनमाता

षहीदआरक्षकपरगीनारायनभाई83बटालियनसीमासुरक्षा बल




11. श्रीमतीजुमीबेनमाता

षहीदआरक्षकबी लक्ष्मणभाई89 बटालियनसीमासुरक्षा बल




12. श्रीरमेषभाईपीता

षहीदआरक्षकमहलामहेषभाई89 बटालियनसीमासुरक्षा बल




13. श्रीमतीललीताबेनपत्नी

षहीदलांसनायक लक्ष्मणकलसवाभाई89बटालियनसीमासुरक्षा बल




14. श्रीमतीकमलाबेनपत्नी

षहीदआरक्षकसोलंकीछानाभाई106बटालियनसीमासुरक्षा बल




15. श्रीमती धर्मीस्ताबेनपत्नी

षहीदआरक्षकजडेजाजयराज सिंह 133 बटालियनसीमासुरक्षा बल




16. श्रीमतीफातीबेनपत्नी

षहीदआरक्षक के ए भाई153बटालियनसीमासुरक्षा बल




17. श्रीमतीनाथीबेनमाता

षहीदआरक्षककोरवा धीरजभाई172बटालियनसीमासुरक्षा बल




18. श्रीमार्खीभाईपीता

षहीदआरक्षकजेसाभाई172 बटालियनसीमासुरक्षा बल




19. श्रीमतीकमलाकुमारीपत्नी

षहीदलांसनायक (चालक) प्रवीण सिंह 172बटालियनसीमासुरक्षा बल




20. श्रीमतीअमीनाबेनमाता

षहीदआरक्षकमुलतानीबासिरअहमद172बटालियनसीमासुरक्षा बल

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top