बाड़मेर पुलिस शहीद दिवस पर शहीदो को शस्त्र सलामी देकर दी पुष्पांजलि   
बाड़मेर।
राजस्थान के बाड़मेर पुलिस लाईन में शहीद दिवस पर शहीदों को शस्त्र सलामी देने के साथ स्मारक पर पुष्पांजलि दी गई और उसके बाद इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख और पुलिस प्रशासन ने रक्तदान भी किया गया।  
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को स्थानीय पुलिस लाईन में प्रातः 8 बजे शहीद दिवस पर शहीदों को शस्त्र सलामी देने के साथ स्मारक पर पुष्पांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख ने हर राज्य की पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ समेत कई संगठनो के शहीद हुए बहादुरों का नाम लेकर उन्हें याद किया।  उसके बाद इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख और सिटी कोतवाली थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और जवानो  ने भी रक्तदान किया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बाड़मेर डिप्टी ओमप्रकाश उज्जवल, कोतवाली थाना अधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई, सदर थाना अधिकारी सुखराम सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top