बाड़मेर 60 पेटी अवैध शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के नागाणा थानांतर्गत पिकअप से भरी 60 पेटी अवैध शराब की पकड़कर दो जनो को गिरफ्तार किया।  ये दोनों आरोपी ज़िले के अलग थानो के वाछिंत है।  
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देषमुख के निर्देषन में जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व कारोबार की रोकथाम और धरपकड. हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस थाना नागाणा में अवैध शराब से भरे पिक अप वाहन के साथ के दो व्यक्तियों को गिरफतार किया। थानाधिकारी नागाणा देवीचंद ढाका  बताया की प्रषिक्षु उपनिरीक्षक ओमप्रकाष चौधरी मय टीम एएसआई गोमाराम , कानिस्टेबल मोटाराम, राकेश व धर्मपालसिंह ने कार्यवाही करते हुए भुरटिया निवासी विरमाराम पुत्र ठाकराराम जाट और नरपतसिंह उर्फ विक्रमसिंह पुत्र पाबूसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की जिसकी बाजार कीमत लगभग दो लाख रूपये आंकी जा रही है। इस शराब को परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन पिकअप वाहन केा भी पुलिस ने कब्जे में लिया। वृताधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाष गौतम के निकटतम पर्यवेक्षण में अभियुक्तों को गिरफ्तारकर षराब की सप्लाई बाबत गहन पुछताछ की जा रही हैं। गौरतलब है की नरपतसिंह पुलिस थाना कोतवाली के बहुचर्चित जसवंतसिंह अपहरण के मामले में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में वांछित है और विरमाराम घर में घुसकर मारपीट करने और आगजनी के मामले पुलिस थाना शिव  में पहले से वाछिंत है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top