बीसीसीआई अध्‍यक्ष जगमोहन डालमिया का निधन, कुछ दिन पहले पड़ा था दिल का दौराबीसीसीआई अध्‍यक्ष जगमोहन डालमिया का निधन, कुछ दिन पहले पड़ा था दिल का दौरा
कोलकाता: 
बीसीसीआई के अध्‍यक्ष जगमोहन डालमिया का निधन हो गया। वो 75 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्‍हें कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की हालत एक दिन पहले यानी शनिवार को स्थिर बनी हुई थी।
डालमिया (75) को गुरुवार देर रात हुए हार्ट अटैक के बाद बीएम बिड़ला अस्पताल में दाखिल किया गया था। उसी दिन से वह आईसीयू में थे।
डालमिया का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शनिवार को बताया था कि बीसीसीआई प्रमुख पर दवाओं का असर हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है लेकिन इसके बावजूद उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।
दिग्गज खेल प्रशासक डालमिया ने 10 साल बाद मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। वह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। इस कारण वह बोर्ड के दैनिक कामकाज में भी नियमित तौर पर हिस्सा नहीं ले पा रहे थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top