सही कार्याें के चयन के साथ सहभागिता जरूरीः बिरड़ा
बाड़मेर।
जल संरक्षण मिशन के तहत उचित कार्याें का चयन करें। इन कार्याें को सहभागिता से निर्धारित अवधि मंे पूरा करते हुए मिशन के उददेश्य की प्राप्ति के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने यह बात मंगलवार को जिला परिषद सभागार मंे राजस्थान जल संरक्षण मिशन की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरड़ा ने कहा कि जल संरक्षण मिशन के तहत कार्य कराते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि जल संरक्षण मिशन से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए योजना के अनुरूप कार्य किया जाए। कार्यशाला मंे जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण निदेशालय जयपुर के अधीक्षण अभियंता एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी बलवंतसिंह पंवार ने जल संरक्षण मिशन की कार्य निर्देशिका, मिशन के महत्व, विभिन्न स्तरों पर गठित की जानी वाली कमेटियों, ग्राम कार्य योजना तथा परियोजना प्रतिवेदन बनाने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। पंवार ने जल संरक्षण मिशन में समस्त विभागों पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, जन स्वा. अभि. विभाग से सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समन्वित प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक हीरालाल अहीर ने राजस्थान जल संरक्षण मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए ग्रामवार कार्य योजना तैयार करने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले में सर्वप्रथम बालोतरा पंचायत समिति की वर्ष 2009-10 में स्वीकृत परियोजना बाड़मेर-16 की ग्राम पंचायत जागसा एवं बुडीवाड़ा को माॅडल ग्राम कार्य योजना एवं परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए चयनित किया गया हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि वे 16 सितंबर को ग्राम पंचायत जागसा एवं बुडीवाड़ा का भ्रमण कर विभाग से संबंधित कार्य योजना तैयार कर 17 सितंबर को उपखंड अधिकारी बालोतरा को प्रस्तुत करें। इसके पश्चात् जिले में वर्ष 2009-10 में स्वीकृत सभी परियोजनाओं की ग्राम कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ उपखण्ड अधिकारी बालोतरा, विकास अधिकारी, पंचायत समिति स्तरीय एवं ग्राम पंचायत जागसा एवं बुडीवाड़ा के ग्राम स्तरीय कार्मिकांे ने भाग लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top