राष्ट्र की एकता एंव अखण्डता के लिये हिन्दी का हमेशा योगदान हो -कसाना
जालोर
 भारत सरकार -न्ेाहरू युवा केन्द्र जालोर और युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सयुक्त तत्वाधान मे हिन्दी दिवस का आयोजन शाईन माध्यमिक स्कूल मे भारतीय नोदहन निगम के अभियंता अनवर खा एवं जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह के आतिथ्य मे स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी । कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे श्री चांदअली सैयद ,निदेशक शाइन शिक्षण संस्थान एवं पार्षद भरत कुमार उपस्थित थे 

कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक ने हिन्दी की महता बताकर सम्पूर्ण राष्ट्र की एकता एंव अखण्डता के लिये हिन्दी का हमेशा योगदान रहा है । उन्होने बताया कि हिन्दी को सिर्फ दिन एंवम पखवाडे में ही याद न करके । हर दिन अपने जीवन का कार्य हिन्दी में ही करने की अपील की । उन्होने यह भी कहा कि हिन्दी के विकास में हिन्दी फिल्मो एंवम न्यूज चेनलो के साथ समाचार माध्यमो का भी सराहनीय योगदान रहा है ।

ं कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।जिसमे निबंध, वाद विवाद एवं कविता प्रतियोगिताओ मे क्रमश शादिया,मदीन,रजिया,रेशमा बानो, ज्योति, महेन्द्र सोनी, वाजिब एवं ज्योति ने क्रमश प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जिन्हे अतिथियो द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष उत्तम कुमार राष्ट्रीय युवा कोर जुठाराम केन्द्र के घेवरचंद खसाराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार ने किया ।

इसी तरह डीएफपी बाडमेर-बीकानेर एंवम नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र मे आहोर ब्लाक चरलीगांव एंवम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयालपुरा मे हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य गणपत एंवम सामाजिक कार्यकर्ता कमलसिंह ने बताया कि हिन्दी भाषा देश के लोगो की आत्मा है।इसके ज्यादा से ज्यादा उपयोग हम सभी को करने की आवश्यकता पर बल दिया । 

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बाडमेर एंवम बीकानेर ने हिन्दी के उतरोतर विकास के युवाओ की अहम भूमिका है । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top