लाखो बच्चो ने देखा और सुना प्रधानमंत्री मोदी का उदबोधन

-बाड़मेर जिले मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। 

बाड़मेर, 04 सितंबर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को बाड़मेर जिले के लाखांे बच्चांे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन टीवी पर देखने के साथ रेडियो पर सुना। प्रधानमंत्री के उदबोधन के लिए प्रसारण जिले के समस्त विद्यालयांे मंे माकूल इंतजाम किए गए थे।

बाड़मेर जिले मंे शुक्रवार सुबह 10 से 11.15 बजे के मध्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए स्कूली विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा को विद्यार्थियांे ने टीवी पर देखने के साथ रेडियो पर सुना। योग दिवस समेत अन्य सवालांे को लेकर विद्यार्थियांे मंे खासा उत्साह नजर आया। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रारंभिक शिक्षा के 4888 विद्यालयांे मंे से 3198 मंे टीवी एवं 1690 मंे रेडियो तथा माध्यमिक शिक्षा के 558 विद्यालयांे मंे से 177 मंे टीवी तथा 381 मंे रेडियो के जरिए प्रसारण सुनाने की व्यवस्था की गई थी। रेडियो पर प्रसारण के समय माइक की व्यवस्था की गई,ताकि विद्यार्थियांे को प्रसारण सुनने मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसी तरह बाड़मेर जिले की 380 ग्राम पंचायतांे मंे प्रत्येक लोक शिक्षा केन्द्र पर 100 नवसाक्षरांे को प्रधानमंत्री के उदबोधन का प्रसारण रेडियो पर सुनाया गया। प्रधानमंत्री के उदबोधन की प्रसारण व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं संबंधित सूचनाआंे के संग्रहण के लिए जिला मुख्यालय पर चार नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top