जैसलमेर प्रदर्शनी बनी आकषर्ण का केन्द्र
जैसलमेर
विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई केन्द्र सरकार की फलैक्स बैनर प्रदर्षनी, मेलार्थियों एवं श्रद्वालृओं के लिए आकषर्ण का बिन्दु रही जहां बाबा के भक्त गावं-गावं ढाणी-ढाणी, दूर-दराज के एक कोने से दूसरे कोने तक देष-विदेष से कई यात्रीगण अपनी मनोकामना एवं बाबा के प्रति श्रद्वाभावना के साथ मेले में पहूच रहे हैं वहीं भारत सरकार के डी0एफ0पी जैसलमेर-जोधपुर द्वारा मेला परिसर में लगायी गयी भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं की आमजन को एक साथ सम्पूर्ण जानकारी मिलती हैं इसलिए मेले में सैकड़ो की तादाद में प्रतिदिन प्रदर्षनी पर मेले का माहौल रहता है। यह जानकारी डी0एफ0पी के नोडल अधिकारी के0 आर0 सोनी ने प्रदान की।
क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय ने अनेक प्रचार कार्यक्रम किए आयोजित-पुखराज भार्गव
सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जैसलमेर-जोधपुर एवं मेलाधिकारी, पोकरण, पुलिष थाना, रामदेवरा , ग्राम पंचायत रामदेवरा के सहयोग से रामसरोवर तालाब, रामदेवरा पर विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी को सम्बोधित करते सहायक मेलाधिकारी, पोकरण पुखराज भार्गव ने बताया कि बाबा के मेले में आने वाले सभी श्रृद्वालु एवं मेलार्थिगण स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई, एवं स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखे इसी के साथ उन्होने स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अतिथि पुलिश अधिकारी एवं सर्किल निरीक्षक ने बताया कि भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का आमजन पुरा-पुरा फायदा ले तथा जो मेलार्थिगण यहां हैं वो उसकी पालना करे और जो ग्रामीण यहां नही हैं उनके बीच इसकी चर्चा करे तथा स्वच्छता अपनाने से ही स्वस्थ रहने का लाभ मिल सकता हैं इसी के साथ मेले में शान्ति व्यवस्था बनाने रखने पर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जैसलमेर के0 आर0 सोनी ने करते हुऐं बताया कि केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण ज्ञान नहीं होगा तो प्रत्येक व्यक्ति का फायदा नहीं ले सकता हैं इसलिए भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वास्थय, स्वच्छ भारत अभियान, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, इत्यादि योजनाओं पर विस्तुत जानकारी प्रदान की गयी साथ ही इस अवसर पर मेलार्थियो के उत्साह बढाने के लिऐ विभाग द्वारा एक मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी और सफल प्रतिभागीयो को विभाग द्वारा दीवार घडी ईनामस्वरूप प्रदपन की गयी । कार्यक्रम के अंत में सोनी ने सभी आगुन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top