डॉ. माहेश्वरी लाइफटाइम एचीवमेंट एवार्ड् से सम्मानित
बाड़मेर 
जोधपुर के अजीत भवन पेलेस होटल में आयोजित एक समारोह में मारवाड क्षेत्र के 21 चिकित्सकों को उत्कर्ष कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम टाइम्स आफ इंडिया समूह ने स्थानीय श्रीराम अस्पताल एवं अन्य के सहयोग से आयोजित किया । सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में बाड़मेर के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकिशोर माहेश्वरी को लाइफटाइम एचीवमेंट एवार्ड् प्रदान किया गया। डा माहेश्वरी को यह पुरस्कार उनके शिशुरोग विषय पर 5 पुस्तकें लिखने, 18 शोधपत्र, 6 बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड पर आधारित था। डॉ माहेश्वरी को पिछले कई वर्षो से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मेलनों में उदृबोधन के लिए भी बुलाया जाता है। डॉ. माहेश्वरी ने बाड़मेर में वर्ष 1996 एवं 2013 में राज्य स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किए । डा माहेश्वरी वर्ष 2007 एवं 2015 में शिशुरोग की राष्ट्रीय अकादमी के बोर्ड में भी राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में चुने गए। वर्ष 2008 में डॉ. माहेश्वरी को इंडियन एकेडेमी आफ पीडियार्टिक्स की मानद फेलोशिप प्रदान की गई । हर वर्ष आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में पहली बार बाड़मेर के किसी चिकित्सक को सम्मानित किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान हाइकोर्ट के जज जस्टिस संदीप मेहता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधपुर के सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने की। इस मौके पर जोधपुर के कई गणमान्य व्यक्ति यथा अतिरिक्त एडवोकेट जनरल नरपतमल लोढा, जोधपुर विमानपटट के मेनेजिंग डसइरेक्टर आदि उपस्थित थे। समारोह के अन्त में श्रीराम अस्पताल के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ. सुनील चंडक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top