स्वच्छता जागरूकता अभियान का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारम्भ हीलियम गुब्बारे तथा अन्य रंग बिरगें गुब्बारे उड़ाकर किया स्वच्छता जागरूकता अभियान का आगाज
जिला प्रमुख ने दिलवाई स्वच्छता शपथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्वच्छता का दिया संदेश, 
चोखो बाड़मेर अनोखो बाड़मेर, खुले में शौच मुक्त बाड़मेर लोगो का किया विमोचन, रंगोली से दिया स्वच्छता का संदेश 
बाड़मेर
राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ स्वच्छ भारत मिशन, जिला परिषद बाड़मेर एवं शिल्पी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय विवेकानन्द सर्किल पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया जिले में 30 अक्टूम्बर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता का किया जायेगा प्रचार प्रसार। कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अति.जिला परियोजना समन्वयक नरेगा सुरेश दाघीच, लेखाधिकारी तारांचद चौहान, विकास अधिकारी बाड़मेर नवलाराम चौधरी सहित जिला प्रषासन एवं स्वयंसेवी संस्थाआंे से जुड़े लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ षिल्पी संस्थान के कलाकारों द्वारा पुष्कर प्रदीप एण्ड जानकी गोस्वामी पार्टी द्वारा घर-घर जाना हैं स्वच्छता का संदेष देना हैं गीत से प्रारभ्भ किया गया गया तत्पष्चात बाडमेर जिले के लिये निर्मित लोगा चैखो बाड़मेर अनोखो बाड़मेर, खुले में शौच मुक्त बाड़मेर स्वच्छता लोगों का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया तथा भविष्य में स्वच्छता संबधित समस्त गतिविधियों के लिये उक्त लोगों का प्रयोग किया जायेगा। तत्पष्चात स्वच्छता से संबधित नृत्य कालबेलिया पैटर्न पर घर-घर शौचालय बनाना हैं बाड़मेर को खुले में शौच मुक्त बनाना हैं गीत के बोल पर नृत्य किया गया गीत को स्वर अंतर्राष्ट्रीय कलाकार जानकी गोस्वामी ने दिया तदुपरान्त जिलाप्रमुख प्रियंका मेघवाल द्वारा उपस्थित जनसमूह विद्यालयी छात्र, स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोगों को स्वच्छता से संबधित शपथ दिलाई गई जिसमें सभी को प्रत्येक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता को देने की शपथ दी जिसमें मेरे द्वारा न तो गंदगी की जायेगी तथा मैं न दूसरों को गन्दगी करने देने की शपथ तथा सम्पूर्ण देष को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद अतिथियों द्वारा सैकड़ो की संख्या में रंग बिरंगे गुब्बारे अलग-अलग झुण्ड में जिलाप्रमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अति.जिला कलेक्टर, षिल्पी संस्थान के अध्यक्ष प्रकाष शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढा द्वारा स्वच्छता का संदेष एवं जिले में स्वच्छता जागरूकता अभियान का विधिवत शुभारम्भ करने के लिये गुब्बारे आकाष में उड़ाये गये इसके अलावा 32 वर्गफिट का मेघा बैलून हीलियम गैस से भरा जिस पर स्वच्छता से संबधित नारा खुले में शौच न जाय अपने घर में शौचालय बनाये तथा बाड़मेर जिले को खुले में शौच से मुक्त करना है का नारा लिखा गुब्बारा 100 फिट की ऊंचाई पर स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल के मैदान में लगाया गया जो कि सप्ताह भर तक स्वच्छता का संदेष बाड़मेर जिले के निवासियों को प्रदर्षित करेगा। कार्यक्रम के अंंितम पायदान में विद्यालयी छात्रों की स्वच्छता जागरूकता रैली को जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाष विष्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेष व्यास ने किया तथा धन्वयाद ज्ञापन जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढा ने दिया कार्यक्रम में प्रकाष शर्मा, कमलसिंह राणीगांव, आलोक सिंहल, तनसिंह सणाऊ, चैनाराम चैधरी, कैलाष चारण, देवीसिंह खारिया, किषोर माली, सुमेरसिंह भाटी, परिस सिंह, नरेन्द्र शर्मा, छगनसिंह लूणू, दामोदर आचार्य, महेष दादाणी, टीलसिंह महेचा, संजयसिंह सोढा, दिनेष कुमार, औंकारदान चारण, किषन रतनू, नरपतसिंह सोढा, लखदान चारण, दुर्जनसिंह सोढा, परबतसिंह भाटी, रसीद खां गौरी, ओमप्रकाष त्रिवेदी, घमण्डाराम चैधरी सहित जिले के विभिन्न कार्यालयों के सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक तथा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सैकड़ो कार्मिक उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top