बाड़मेर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताऐ 
बाड़मेर 
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय बलदेव नगर में सोमवार को ब्लाॅक स्तरीय गतिविधियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन रखा गया। जिसकी अध्यक्षता पुष्पा बेनिवाल प्रधान पंचायत समिति बाड़मेर द्वारा की गई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम कार्यक्रम समन्वयक (महात्मा गांधी नरेगा) सुरेश दाधिच एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर नवलाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात स्वच्छता जागरूकता से सम्बन्धित प्रतियोगिताएंे आयोजित की गई। जिनमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः सुमित्रा, धर्मेन्द्र एवं शारदा रहें। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः मीना, कानू एवं गायत्री रहे। उक्त प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पंचायत समिति बाड़मेर की तरफ से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर गोपालराम बिरड़ा ने प्रत्येक घर में शौचालय की अनिवार्यता का संकल्प दिलाया। उपखण्ड अधिकारी मेहरा ने इस अभियान को मिशन के रूप में लेकर चलने का आह्वान किया। एडीपीसी दाधीच ने स्वच्छता के महत्व को बताया। विकास अधिकारी श्री नवलाराम चैधरी ने इस अभियान में सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) प्रभारी औंकारदान चारण, बाड़मेर आगौर सरपंच शंभूसिंह, बाड़मेर ग्रामीण सरपंच सवाईसिंह, पंचायत समिति सदस्य नरपतसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी ओमप्रकाश चैधरी, ग्राम सेवक हुकमाराम, जगदीश गोयल, संस्था प्रधान श्री किशोरसिंह सहित कई ग्रामीणजन एवं स्कूली छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें। 
अंत में अध्यक्ष पुष्पा बेनिवाल ने सभी का आभार प्रकट किया एवं स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top