खुले शौचालय से मुक्ति के लिए समन्वित प्रयास करेंः शर्मा
बाड़मेर जिले में प्रथम चरण में 17 ग्राम पंचायते होगी खुले शौचालय से मुक्त, जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। 
बाड़मेर।
बाड़मेर जिले में निर्मल भारत अभियान के शुरूआती दौर में प्रत्येक पंचायत समिति की एक-एक ग्राम पंचायत को खुले शौचालय से मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण की कवायद जारी है। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने इस संबंध मंे शुक्रवार को जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड एवं अन्य संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतांे मंे खुले मंे शौच जाने की प्रवृति पर अंकुश के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। उन्हांेने अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति की एक-एक ग्राम पंचायत मंे 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से समस्त घरांे मंे शौचालय का निर्माण हो जाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त कार्मिकांे को लगाकर आमजन को प्रोत्साहित किया जाए। गांव एवं पंचायत स्तर पर प्रबुद्व नागरिकांे की बैठक लेकर समझाइश की जाए कि शौचालय निर्माण की उपयोगिता क्या है। इस दौरान बायतू पंचायत समिति मंे कोसरिया, सिणधरी मंे चाडो की ढाणी, धोरीमन्ना मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी मंे नगर, शिव मंे झाफलीकला, गडरारोड़ मंे फोगेरा, बालोतरा मंे बिठूजा, कल्याणपुर मंे गोदावास, पाटोदी मंे पाटोदी, सिवाना मंे मोकलसर, समदड़ी मंे सरवड़ीचारणान, चैहटन मंे गुमाने का तला, सेड़वा मंे सेड़वा, धनाउ मंे आलमसर, गिड़ा मंे खोखसर पश्चिम, बाड़मेर पंचायत समिति मंे बेरीवाला तला ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाकर इनको खुले शौचालय से मुक्त कराने के बारे मंे विकास अधिकारियांे ने अवगत कराया। कलक्टर ने कहा कि इन पंचायतांे मंे पूर्ण शौचालय निर्माण के साथ अन्य ग्राम पंचायतांे के ग्रामीणांे को भी इसके लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां चलाई जाए। उन्हांेने कहा कि जिन लोगांे के घरांे मंे शौचालय बने हुए है लेकिन आनलाइन इन्द्राज नहीं है। इसको भी प्राथमिकता देते हुए इनका आनलाइन इन्द्राज किया जाए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, दिलीप जैन समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज जोशी ने आदर्श एवं माडल विद्यालयांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

उपखंड अधिकारी करेंगे आदर्श विद्यालयांे का निरीक्षणः जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड अधिकारी को अपने क्षेत्र के आदर्श विद्यालयांे एवं माडल स्कूलांे के नियमित निरीक्षण करने के साथ इसकी पालना रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्कूलांे मंे आधारभूत सुविधाआंे के साथ, शैक्षणिक सुविधाआंे, प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, निर्माण कार्याें की गुणवत्ता, शारदे छात्रावासांे मंे भोजन एवं अन्य व्यवस्थाआंे का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराए। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारियों को माडल स्कूलांे का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियांे को संबंधित विद्यालयांे मंे अभिभावकांे की बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि माडल स्कूलांे तक संपर्क सड़क मार्ग के लिए ग्रेवल सड़कांे के प्रस्ताव महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने विद्यालयांे मंे अधिकाधिक सुविधाएं जुटाने के लिए भामाशाहांे, दानदाताआंे एवं कारपोरेट सेक्टर का सहयोग लेने को कहा।

खेल मैदान के लिए प्रस्ताव भिजवाएंः जिन विद्यालयांे मंे खेल के मैदान नहीं है, उनके प्रस्ताव महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। ताकि उन स्कूलांे मंे खेल के मैदान बनाए जा सके। उन्हांेने खेल के मैदान के पास एवं विद्यालय परिसर मंे पौधारोपण कार्याें के प्रस्ताव भी भिजवाने के निर्देश दिए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top