बाड़मेर बीपीटी दल का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बाड़मेर 
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सघन सहभागी नियोजन अभ्यास 2 के तहत वार्षिक कार्य योजना 2016-17 एवं श्रम बजट 2016-17 हेतु 21 से 24 सितम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर गठित बीपीटी दल का चार दिवसीय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। 
कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य ग्रामीण क्षैत्र में हर गरीब परिवार तक पहुच कर उनकी प्राथमिकता और संसाधनों के आधार पर उनके लिये टिकाउ आजीविका विकसित करना हैं। गांव स्तर तक सहजकर्ताओं की उपलब्धता सबसे गरीब परिवारों को मिलने वाले विभ्भिन लाभों की जानकारी मिलेगी तथा जरूरतों को समझकर प्राथमिकता के आधार पर आजीविका के अवसरों की पहवान की जा सकती हैं। ग्राम पंचायत में श्रम नियोजन के आधार पर ही ब्लाक, जिला एवं राज्य का नियोजन होगा। बीपीटी क्षरा 02 अक्टुबर तक सर्वे कार्य पूर्ण कर ग्राम स्भा से वार्षिक योजना अनुमोदित की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक अभियन्ता रामलाल जैन, श्योर के हनुमानराम चैधरी, जेटीए शेरसिंह एवं लेखा सहायक ललित छाजेड नें भी जानकारी दी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top