बाड़मेर सी एम एच ओ ने बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र पर लगाये लॉक 
बाड़मेर
जिले में मलेरिया और डेंगू की संभावित परिस्थितियों के मद्देनज़र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट आज सेड़वा तहसील के कई स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया वहीं साता में चिकित्सा अधिकारियो और कार्मिको की अहम बैठक ली। निरिक्षण के दौरान सब सेंटर आलू का तला तीन माह से बंद होने की जानकारी मिली। परिचारिका सरोज चौधरी दो माह से गायब हैं ,जिस पर बिष्ट ने स्वास्थ्य केंद्र पर लगे ताले की और से ताला लगा परिचारिका को तत्काल मुख्य कार्यालय में उपस्थित होने
का नोटिस चस्पा कराया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया की उन्होंने कल सातास्वास्थ्य केंद्र पर रातरी विश्राम किया तथा -सुबह ग्यारह सेक्टर बैठक का आयोजन किया जिसमे सेक्टर फागलिया और बाखासर के समस्त चिकित्सा अधिकारी और कार्मिक शामिल हुए - बैठक में मुख्य रुप से -मलेरिया -डेंगू -स्वाइन फ्लू -की रोकथाम के बारे में चर्चा की गई साथ ही डीलिवरी पश्चात आई यु डी निवेशन के बारे मे विस्तार से चर्चा की सरकार के ताज़ा निर्देशानुसार प्रत्येक बिन्दु पर चर्चा की गई व इसके बारे मे आशाओं को विशेष रुप से जानकारी व प्रथम ऐ ऍन सी चेक अप के दौरान ही। Ppiucd की गर्भवती महिलाओं कोजागरूक करने व जानकारी देने के लिये निर्देशित किया गया , तथा उन्हें डिलीवरी के समय महिला को प्रेरित कर Ppiucd लगवाने को कहा व टीकाकरण -बड़ाने और नसबंदी शिविरों मे अधिक से कैसेज पेरित करे के निरदेश दियेबैठक के बाद बिष्ट ने सबसेनटर आलु का तला का निरिक्षण किया गया डा कालुराम बिशनोई प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र सेडवा साथ थे। इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत पर पता लगा की दो महीने से परिचारिका सरोज चौधरी नही आ रही है सबसेनटर के दरवाजों पर लगे तालो पर विभाग के ताले लगाए गए तथा परिचारिका को तुरन्त प्रभाव से स्वास्थ्य भवन बाड़मेर कार्यालय मे उपसिथत होने के निरदेश के नोटिस चस्पा किये। बाद में सेड़वा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top