बाड़मेर। स्वास्थ्य सेवाओ में आशा सहयोगिनियो की अहम भूमिका :- डॉ बिस्टबाड़मेर 
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार बाड़मेर शहर में कार्यरत आशा सहयोगिनी की जिला स्वास्थ्य भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की बैठक में आशा सहयोगिनी को राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं पीपीआईयुसीडी के बारे में जानकारी दी गई | बैठक के दोरान पाबंद किया गया की गर्भवती महिला के पंजीयन के समय महिला को पीपीआईयुसीडी के बारे में जानकारी देवे एवं प्रसव पश्चात पीपीआईयुसीडी लगवाने के लिए प्रेरित करे |
भाटी ने बताया की समस्त आशा सहयोगिनी अतिकुपोसित बच्चो कि पहचान करने हेतु अपने वार्ड का सर्वे करे एवं एमयुएसी टेप द्वारा अतिकुपोसित बच्चो की पहचान कर जिला अस्पताल में कुपोषण उपचार केन्द्र पर भीजवाए | भाटी ने बताया की एमयुएसी टेप के माप में 11.5 से.मी. से निचे के माप के बच्चो को अतिकुपोसित बच्चा माना जायेगा | डॉ मुकेश गर्ग ने गर्ग ने आशा सहयोगिनीयो को मलेरिया एवं डेंगू पर विस्तार से जानकारी दी, गर्ग ने बताया की डेंगू से बचने के लिए अपने घरो में पानी को एकत्रित न होने दे, क्योकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है | प्रदीप चाहर ने बैठक के दोरान आशा सहोगिनियो को कच्ची बस्ती में संचालित महिला आरोग्य समिति के बारे में जानकारी दी एवं आशाओ को बताया की महिला आरोग्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाये | बैठक में बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी उपस्थित रही एवं समस्त आशाओ को स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराये गये ताकि आशा अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सके |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top