बाड़मेर नगरपरिषद कंप्यूटर में लगी आग , संदेह के घेरे में कर्मचारी 
बाड़मेर
नगर परिषद बाड़मेर के कम्प्यूटर कक्ष में रखा एक कम्प्यूटर बुधवार सुबह जल गया। तालाबंद कमरे में कम्प्यूटर जलने व रिकॉर्ड नष्ट होने की जानकारी मिलते ही उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। आशंका है कि इस कम्प्यूटर में फर्जी पट्टों से संबंधित रिकॉर्ड था और एक सोची-समझी साजिश के तहत यह घटना कारित की गई।
गौरतलब है कि नगर परिषद से पट्टा पत्रावलियां गायब होने संबंधी तीन मामले बीते एक माह में कोतवाली थाने में दर्ज हुए हैं और पुलिस इसकी जांच कर रही है। मंगलवार को कोतवाल ने नगर परिषद पहुंचकर पूरे दिन गायब पत्रावलियों को लेकर पड़ताल की और कई कार्मिकों से पूछताछ भी की। इसके बाद अगले ही दिन बुधवार सुबह कम्प्यूटर खाक होने की घटना हो गई।
कम्प्यूटर जलने के प्रकरण में साजिश का संदेह इसलिए भी गहरा गया है कि नगर परिषद में लगे सीसीटीवी कैमरे बुधवार सुबह आठ बजे बंद हो गए और वारदात का पता सीसीटीवी बंद होने के ठीक दो घंटे बाद करीब दस बजे चला।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top