पीपीपी माॅडल के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना 
बाड़मेर 
भाजपा सरकार द्वारा राज्य में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पीपीपी माॅडल पर चलाने के निर्णय के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हीरा की ढाणी (बायतु) पर इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चैधरी ने कहा कि इस जनविरोधी फैसले से ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा। उन्होनें कहा कि भारत के संविधान के अनुसार भारत की जनता को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मुहैया करवाने का दायित्व राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के हाथों में दे दिया गया है। उसी के अनुरूप केन्द्र एवं राज्य सरकारों के बजट के प्रावधान बनते हैं। राजस्थान में राज्य की 80 प्रतिशत आबादी गांवों में निवास करती है। अधिकांश जनता गरीबी के स्तर पर अपना जीवन यापन करती है। ऐसी स्थिति में उनकी चिकित्सा सुविधा निजी कम्पनियों के हाथों में देना न तो संविधान के अनुरूप है और ना ही गरीब जनता के साथ न्याय संगत है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने कहा कि इस जनविरोधी फैसले के विरोध की कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गूंगा (शिव), हरसाणी (गडरा रोड़), खड़ीन (रामसर), राखी (सिवाना), भूणिया (चैहटन) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुड़ामालानी पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा और इस अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में हरीश चैधरी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी रूपाराम धनदे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, प्रधान रशीदा बानो, पूर्व प्रधान सिमरथाराम, प्रधान लक्ष्मण डेलू, रोशन अली छीपा, नरसिंगाराम मेघवाल, सरपंच पूनमाराम घाट, हनीफ खां, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, उदाराम मेघवाल, सरपंच गोकलाराम, सरपंच मगाराम, डूंगराराम काकड़, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ठाकराराम माली, उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा, महासचिव जोगेन्द्र प्रजापत, बायतु युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बगताराम जांगू, जिला परिषद् सदस्य प्रेमकरण, एडवोकेट महेन्द्र गोदारा, एडवोकेट रतनलाल, नवलाराम परेऊ व चैनाराम डेलू सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। इसके बाद समस्त कांग्रेसजनों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top