बाड़मेर छात्रसंघ चुनावो का माहौल गर्म, चुनाव बुधवार को 
प्रशाशन चौकस चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षा 
भवानीसिंह राठौड़ 
बाड़मेर!
 छात्र संघ चुनावो की सरगर्मियां पूरे शहर में तेज हो गयी है मात्र दो दिन बाद छात्रसंघ चुनाव है जिसके चलते प्रत्यासियो की आँखों की नींद ओझल हो गयी है प्रत्यासी एव उनके समर्थक राजनितिक समीकरण को पक्ष में करने की मशक्क़त कर रहे है शहर में जगह जगह छात्रों के झुण्ड के झुण्ड प्रचार प्रसार करने के लिए गली गली भटक रहे है रविवार को विभिन्न संगठनो के प्रत्यासियो ने डोर टू डोर सम्पर्क कर समर्थन माँगा राजकीय स्नाकोत्तर महाविधालय बाड़मेर में मुख्य मुकाबला अखिल भारतिय विधार्थी परिषद एव एनएसयूआई के बीच है तथा राजनितिक समीकरण अनुसार मुकाबला कड़ा और रोचक हो गया है अध्यक्ष पद के लिए एक तरफ अखिल भारतिय विधार्थी परिषद से लोकप्रिय चेहरा बांकसिंह महाबार है वही दूसरी तरफ एनएसयूआई से भूराराम गोदारा है मुकाबला कड़ा और रोचक होगा इसमें कोई संदेह नहीं है क्योकि पिछले चुनावो के बाद बाड़मेर का राजनितिक समीकरण बिगड़ हुआ हे जिसका असर छात्र राजनीती पर भी होगा! इधर परिषद से खफा कार्यकर्ताओ ने अलग से मोर्चे तैयार कर मुख्य संगठनो की परेशानी बढ़ा दी हे! इसके अलावा एसएफआई छात्र संगठन ने रामदेव गोदारा को मैदान में उतारा हे! तथा बीवीएम छात्र संगठन से थानाराम मेघवाल भी मैदान में हे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top