स्तनपान से स्वस्थ समाज का निर्माण - डा माहेष्वरी 
बाड़मेर 
केयर्न इंडिया एव ंकेयर संस्थान के सहयोग से एवं इंडियन ऐकेडेमी आफ पीडियाट्रिक्स बाडमेर षाखा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विष्व स्तनपान सप्ताह के अन्र्तगत आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की श्रृंखला में आज राजकीय महिला कालेज में अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिश्ठ षिषुरोग विषेशज्ञ डा राजकिषोर माहेष्वरी ने बताया कि मां के जीवन का सबसे सुखद अहसास अपने षिषु को स्तनपान कराने से होता है । उन्होने समाज में चल रही विभिन्न भ्रांतियो को दरकिनार करते हुए मां के द्वारा बच्चे को पूर्ण स्तनपान कराने पर बल दिया । कालेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें मां के दूध के विभिन्न गुणों से अवगत कराया एवं संकल्प दिलाया कि वे अपने परिवार एवं समाज में माताओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करेंगी । डा माहेष्वरी ने बताया कि सभी माताऐं प्रसव के प्ष्चात पहले आधें घंटे में दूध पिलाना षुरू करें व प्रथम छः माह तक सिर्फ अपना दूध ही पिलावें । उन्होने प्रसव के बाद पहले दो-तीन दिन तक निकलने वाला गाढा दूध जिसे खीस कहते है के बारे में विस्तार से बता कर समझाया कि इसे फेंकना नहीं चाहिए बल्ेिक इसे षिषु को अवष्य देना चाहिए । खीस लाभदायक तत्वों से भरपूर होता है व यह षिषु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है । डा माहेष्वरी ने बताया कि स्तनपान कराने से मां और बच्चे के बीच भावनात्मक संबध बनता है जोकि आगे जाकर बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए मददगाार होता है । डा माहेष्वरी ने बताया कि छ माह की उम्र के बाद मां अपने दूध के अलावा उपर का दूध व अन्य चीजें धीरे धीरे षुरू कर सकती हैं पर उन्हें अपना दूध कम से कम दो वर्श की आयु तक पिलाना चाहिए । स्तनपान कराने से न केवल षिषु को लाभ होता है वरन मां को भी इसके कई फायदे है यथा इससे स्तन केंसर की संभावना काफी कम हो जाती है, इससे देां बच्चों के बीच अन्तराल रखने में मदद मिलती है व इससे मां के आत्मविष्वास की बढोतरी होती है । इससे पूर्व छात्राओं के बीच स्तनपान पर एक प्रष्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर सुश्री उशा राठौड, द्वितीय स्थान पर सुश्री किरन वडेरा एवं तृतीय स्थान पर सुश्री माधवी जोषी रही । विजेताओं को लायंस क्लब बाडमेर की और से पुरस्कृत किया गया । संगोश्ठी को कालेज के प्रिंसिपल श्री हरकारामजी सुथार, डा मुकेष पचैरी एवं श्रीमती सरिता व्यास ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर लायंस क्लब बाडमेर के अध्यक्ष श्री राधेष्याम मूंदडा, सचिव श्री रामलाल जैन, महेन्द्र हालावाला आदि मौजूद थे । विष्व स्तनपान सप्ताह के संयोजक डा आर के माहेष्वरी ने बताया कि कल स्थानीय अंतरी देवी हायर सैकण्डरी स्कूल बाडमेर में एवं जालिपा केंट में भी इस तरह की संगोश्ठी आयोजित की जाएगी । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top