मलेरिया एवं डेंगू को नियंत्रण करने के लिए दिए आवश्यक निर्देश :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर 
निदेशक एड्स जयपुर डॉ एस एस चोहान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट की अध्यक्षता में खण्ड सिवाना में मासिक बैठक का आयोजन किया गया | बैठक के दोरान डॉ एस एस चोहान के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, एवं जो स्वास्थ्य केन्द्र कार्य में लापरवाही बरत रहे है उनको कार्य में सुधार करने के आवश्यक निर्देश दिए | डॉ बिस्ट ने बताया की मलेरिया रोकथाम एवं जल शुदिकरकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम गठित की गई है, इस टीम में डॉ मुकेश गर्ग, एवं कुंदन सोनी है, कार्यक्षेत्र में जल शुदिकरकरण हेतु पानी में ब्लिचिंग पाऊडर डाले जाने का कार्य एवं मल्रेरिया रोकथाम हेतु एंटी लार्वा एक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है, डॉ मुकेश गर्ग, एवं कुंदन सोनी टीम दवारा फिल्ड में होने वाले कार्यो का निरिक्षण एवं मोनिटरिंग लगातार की जा रही है | राकेश भाटी जिला आईईसी समन्वयक ने बताया की टीम ने बुधवार को सिवाना ब्लॉक के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरिक्षण किया गया एवं एमएलओ एवं जला हुवा तेल एकत्रित पानी में डाला गया | डॉ मुकेश गर्ग ने बताया मलेरिया नियंत्रण एक्टिविटी कार्यक्षेत्र में सुचारू रूप से सम्पादित की जा रही है एंटी लार्वा एक्टिविटी कार्य के दोरान कार्मिको को परेशानी आ रही है उनको निरिक्षण के दोरान सही जानकारी दी जा रही है | डॉ बिस्ट ने बताया की इस कार्य के दोरान किसी भी कार्मिक द्वारा लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कठोर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी | बैठक में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक हेल्थ एवं पीएचसी हेल्थसुपरवाईजर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रही |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top