डाॅ. चौधरी की अनुशंषा पर बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र में 2.95 करोड़ की सड़को के कार्य की मंजूरी
बाड़मेर 
मुख्यमंत्री के द्वारा बजट वर्श 2015-16 में राज्य में मिसिंग लिंक सड़के बनाने हेतु की गयी घोशणा के अनुरूप बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र में प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी के अथक प्रयासों एवं उनकी अनुषंशा से राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनूस खान ने बाड़मेर विधान सभा में 2.95 करोड़ के मिसिंग लिंक सड़क कार्यो की मंजूरी जारी की।
खान ने डाॅ. चैधरी को पत्र लिखकर कहा कि आमजन को बेहतर सड़क सुविधा एवं कनेक्टिविटी सड़क उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत हैं। 
डाॅ. चैधरी ने बताया कि इसके अन्तर्गत पुरोहितों की ढ़ाणी से मुढ़ोली ढ़ाणी 3.5 कि.मी. तक 85.00 लाख, जेताणियों की ढ़ाणी से मायला डेर तक 1.5 कि.मी. पर 35.00 लाख, बाकाणियों के वास से धोनेरी नाडी वाया नाथाणियों का वास तक 1 कि.मी. पर 25.00 लाख, नागणेषियों ढुण्ढ़ा से षहीद उगमसिंह की ढ़ाणी तक 2 कि.मी. पर 50.00 लाख, जोगेष्वर कुआ से सुथारों का तला तक 1.5 कि.मी. पर 40.00 लाख, बलदेव नगर से नाईयों का टांका तक 2.5 कि.मी. पर 60.00 लाख इस प्रकर कुल सड़क की लम्बाई 12 कि.मी. एवं अनुमानित लागत 2.95 करोड़ की सड़के बनायी जावेगी, जिससे आम लोगों को आने-जाने में बेहतर सुविधा होगी।
डाॅ. चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार की हर योजना में बाड़मेर की जनता को हर सुविधा से लाभान्वित किया जा रहा हैं। किसी भी गरीब तबके के लोगों को किसी भी सुविधा से वन्छित नहीं रखा जावेगा, इसका पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। 

2 comments:

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top