बाडमेर सहित आठ मुख्यालयों पर शिक्षकों का विशाल प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बाड़मेर 
राजस्थान सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ एक जुट हुऐ शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बेनर तले सडक पर उतर कर शुक्रवार से आन्दोलन का शखनाद किया और एकजुटता के साथ वसुन्धरा सरकार से आर-पार की लडाई का ऐलान किया ।
संयुक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि बाडमेर सहित बायतु बालोतरा, चौहटन, धोरीमन्ना, शिव, सिवाना, सिणधरी पंचायत समिति मुख्यालयों पर हजारों की तादात में शिक्षकों ने सडक पर उतर कर वसुन्धरा सरकार की शिक्षक शिक्षा शिक्षार्थी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की ।
संयुंक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे बाडमेर पंचयात समिति के प्रदर्शन में भाग लेने को लेकर एक हजार शिक्षकों का हुजुम महवीर पार्क पहुचा जहां मोर्चा क े तत्वावधान में सभा का आयोजन हुआ,सभा को बनाराम चौधरी,शेरसिंह भुरटियां,गुमनाराम जाखड, भगवानाराम जाखड, बालसिंह राठौड,छगनसिंह लूणू,तनसिंह महेचा, पृथ्वीसिंह,किशनलाल प्रजापत, तिल्लाराम पनु,गजेन्द्र बोहरा,बंसतजाणी, अमरसिंह,रामश्वर भार्गव, भवरीचौधरी ने सम्बोधित किया और राज्य सरकार की दमनकारी शिक्षा नीतियों पर कडा प्रहार करते हुए शिक्षकों से इस मान सम्मान स्वाभिमान की लडाई में एकजुटता के साथ भाग लेने की अपील की । मंच संचालन गोरधनराम प्रजापत ने किया ।
पार्क से निकली रैली - जमकर हुई नारे बाजी -
 सभा पश्चात मातृशक्ति के नेतृत्व में शिक्षकों ने कलेक्टे्रट की और मार्च किया साथ ही वसुन्धरा तेरी तानाशाही नही चलेगी, शिक्षक एकता जिन्दाबाद, जब जब शिक्षक बोला राज सिहासन डोला है के गगन भेदी नारे लगा राजस्थान सरकार ओर भारतीय जनता पार्टी से होस में आने की अपील की, कलेक्ट्रेट प्रवेश द्वार के आगे शिक्षकों के काफिले को देख प्रशासन की और से मुख्य द्वार बंद कर पुलिस की तैनादगी की गई इस बीच आक्रोशित शिक्षको का ज्वार फूट पडा और उन्होने सरकार व सरकार की शिक्षक शिक्षा शिक्षर्थी नीतियों के विरूद्ध जमकर गगन भेदी नारेबाजी की ।
जिला प्रशासन को सौपंा ज्ञापन - 
संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में गठीत प्रतिनिधि मंडल ने विद्यालय समय वृद्धि,स्टैफिंग पैटर्न, नीजिकरण,स्थानान्तरण नीति, समानीकरण -एकीकरण, 2012 शिक्षक भर्ती चयनित शिक्षकों के नियमितीकरण, शिक्षा अधिनियम 2009 पर पुनर्विचार,प्रतिबंधित जिला अवधारणा समाप्त करने सहित राजकीय विद्यालयों मे पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालन व शिक्षकों को गैर -शैक्षणिक कार्य से मुक्ति की नौ सूत्री मांगो को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । 
संयुक्त मोर्चा ने आम शिक्षक व अभिभावकों के नाम जारी की अपील - 
सयुक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि सयुक्त मोर्चा की ओर से पंचायत समिति प्रदर्शन पश्चात शिक्षा,शिक्षक,शिक्षार्थी के अस्तित्व की लडाई के लिए आम शिक्षक व अभिभावकों के नाम सम्पूर्ण शिक्षा क्रान्ति का नारा जारी कर आगामी 20 जूलाई को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top