बाड़मेर समस्याओं का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश
बाडमेर
जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
राजस्थान सम्पर्क समाधान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को निर्धारित इस जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान श्रीमती फुल कंवर द्वारा बीपीएल सूची में नाम जोडने, ग्रामवासी महाबार द्वारा उचित मूल्य सामग्री की आपूर्ति कराने, बेरीयों का वास निवासी सुआदेवी द्वारा बकाया पेंशन दिलाने, खेतेश्वर नगर एवं मधुबन कालोनी निवासीयों द्वारा जैसलमेर रोड की तरफ बने नाले की सफाई कराने, श्रीमती सोनी द्वारा इन्दिरा आवास योजना की द्वितीय किश्त दिलाने, वार्ड संख्या 19 निवासीयों द्वारा मौहल्लें में नियमित सफाई कराने, हीरालाल जीनगर द्वारा भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे कुल 36 आवेदन पत्र प्रस्तुत हुए। जिला कलक्टर शर्मा ने एक-एक कर सभी प्रकरणों की विस्तार के साथ सुनवाई की तथा संबंधित विभागीय अधिकारी से प्रकरण की पूरी जानकारी लेकर समस्या का समाधान करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार राज0 सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर है, किसी भी स्तर पर समस्याओं के निराकरण में शिथिलता अथवा कौताई पाई जाने पर जिम्मेवारी तय कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होने राजस्थान सम्पर्क पार्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार जानकारी कराई। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय नेमाराम परिहार, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि जे.आर. जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top