बाड़मेर 59 स्थानों पर पशु शिविर संचालन की स्वीकृति जारी
बाडमेर।
जिले में चैहटन, बाडमेर तथा शिव तहसील क्षेत्रों में कुल 33 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत दिनांक से 30 दिवस तक संचालन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार बाडमेर तहसील क्षेत्र में राउप्रावि साथल भाखरी के पास, बोसियों की होदी सेजों की ढाणी, मेघवालों की बस्ती टयूबवेल के पास बिशाला आगोर, गोगाजी की खेरडी हरियाला मगरा, कुम्हारों का वास राजीवपुरा गांव तलिया, सोनडी, राजस्व ग्राम मुख्यालय नांद, नया मलवा, समों की ढाणी, जेठाणियों की ढाणी बालेरा, मूलोणी मेगवालों की ढाणी बोथिया जागीर, मानाणियों की ढाणी हिन्दूपुरा व जाणियों की होदी कपूरडी एवं शिव तहसील क्षेत्र में थुम्बली पानी की होदी के पास, खेजडली नाडी के पास, गिरल, आकली द्वितीय चारणों की ढाणी, थुम्बली द्वितीय, पूर्व पाडा नाडी के पास जालेला एवं मेहराब की ढाणी के रामपुरा में स्वीकृत दिनांक से 30 दिवस तक पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि इसके अलावा गडरारोड तहसील क्षेत्र में 90 दिवस पूर्ण होने वाले रामदेव नगर, बालाकर, रामडोकर, माझोली, सदाणियों भीलों की बस्ती, केरकोरी, दानपुरा, खीयाणी, फागली, रासलाणी, सुथारों का पार, छोटी खडीन, धनदेपुरा, कंभीर की बस्ती, शाहमीर का पार, मठाराणी साउण्ड, दरूधोडा, गोरालिया, मेराणियों की बस्ती, रावतसर, लाम्बडा, नोहडियाला, कलसिंह की ढाणी, गोरडिया, मक्खन का पार एवं गफन तलाई पशु शिविरों को स्वीकृति दिनांक से प्रथमतः 30 जून, 2015 तक संचालन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें