पुष्कर में 14 जून को होगा जाट प्रतिभाओं का सम्मान
बाड़मेर 
शुक्रवार को स्थानीय जाट काॅलोनी स्थित महासभा के कार्यालय में आदर्श जाट महासभा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष प्रेमाराम भादू की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। महासभा के जिला प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी ने बताया कि बैठक में 10 से 14 जून तक जाट विश्राम स्थली पुष्कर में प्रतिवर्ष की भांति महासभा द्वारा आयोजित होने वाले जाट संस्कार शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा निर्णय लिया कि 10 जून को प्रातः 6 बजे महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेमाराम भादू के नेतृत्व में जाट समाज के युवा शिविर में भाग लेने पुष्कर के लिए रवाना होंगे। 
चैधरी ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से महासभा द्वारा इस शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं। शिविर में प्रदेश भर से सैकड़ो युवा भाग लेते हैं शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व युवाओं को आवास व भोजन सहित सभी सुविधाए महासभा की ओर से निःशुल्क दी जाती हैं। शिविर में समाज के विद्वान महापुरूषों द्वारा समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जाता हैं तथा महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी जाती हैं। शिविर के समापन अवसर पर 14 जून को प्रातः 10 बजे सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, नागौर सांसद सी.आर. चैधरी, जोधपुर जिला प्रमुख पूनाराम चैधरी व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत बनवाला तथा प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण चैधरी के आथित्य में विभिन्न क्षैत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। 13 जून को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणीयों के चुनाव सम्पन होगे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top