जैव विविधता दिवस पर कलेक्टर ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 
बाड़मेर 
वन विभाग द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर व लीलाधोरा नर्सरी कैम्पस में जैव विविधता संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष नरपतसिंह चारण उप वन संरक्षक बाड़मेर, मुख्य अतिथि मधूसदन शर्मा जिला कलक्टर बाड़मेर एवं क्षैत्रीय वन अधिकारी धीराराम एवं अन्य वन कर्मियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरानजिला कलक्टर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर की छात्राओं को जैव विविधता दिवस पर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का आयोजन अंहिसा चैराह से होते हुए मुख्य बाजार से जैव विविधता के बारे में लोगो को संदेष देते हुए एवं इसके उपरान्त जनता को जैव विविधता के बारे में जागरूकता का संदेष दिया जिसकी पुष्टि तख्तीयो पर लिखे पर्यावरण सरक्षण के सलोग्न से होता है। इसके बाद श्रीमान जिला कलक्टर बाड़मेर एवं उप वन संरक्षक बाड़मेर तथा क्षैत्रीय वन अधिकारी बाड़मेर द्वारा लीलाधोरा नर्सरी कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top