वाणिज्य वर्ग में बालोतरा की छात्रा हैप्पी सालेचा रही तीसरा स्थान,  सीनियर सैकण्डरी परिणाम- विज्ञान में रहा छात्रों को दबदबा
अजमेर 
सीनियर सैकण्डरी के परिणामों में दोनों संकाय की राज्य स्तरीय योग्यता सूची में पूरे राजस्थान में कुल 80 विद्यार्थियों को जगह मिली है। इसमें सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग मे पहले दस स्थानों पर 58 विद्यार्थियों ने कब्जा किया। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग की योग्यता सूची के पहले 10 स्थानों पर 22 विद्यार्थियों को जगह मिली। विज्ञान वर्ग की योग्यता सूची में छात्रों का दबदबा रहा।
इस सूची में आए कुल 58 विद्यार्थियों में से 37 छात्र है जबकि छात्राओं को 21 स्थान मिल पाए। जबकि वाणिज्य वर्ग की राज्य स्तरीय योग्यता सूची में छात्राओं ने बाजी मारते हुए कुल 22 में से 13 स्थानों पर कब्जा किया।
विज्ञान वर्ग में राज्य स्तरीय योग्यता सूची में शारदा सीनियर सैकंडरी नागौर की छात्रा गुंजन अरोड़ा और शिशु भारती सीनियर सैकंडरी स्कूल उदयपुर के छात्र कुलदीप सिंह नरुका ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर छह विद्यार्थी संयुक्त रुप से रहे इसमें ब्यावर के बाल मंदिर बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल की पूजा जोशी, सर्वोदय सीनियर सैकंडरी विद्यालय रुपवास भरतपुर के दिव्यांशु बंसल, स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल सागवारा के दिवेश जोशी, मेहता पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल उदयपुरिया हरमाड़ा के सौरभ गौतम, आस्था अकादमी सीनियर सैकंडरी स्कूल नवलगढ़ रोड सीकर के आनंद रामरख्यानी और श्रीरघुनाथ सीनियर सैकंडरी स्कूल लक्षमणगढ़ के गौरव काबरा ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। टैगोर चाइल्ड एकादमी सीनियर सैकंडरी स्कूल सूरजगढ़ झुंझूंनू के छात्र आदित्य गुरु ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर योग्यता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य वर्ग की राज्य स्तरीय योग्यता सूची में सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी क्रिएटिव पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के छात्र रजत गोयल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर श्रीमती केसरदेवी आदर्श विद्यामंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल चुरु के गौतम इंदौरिया (96 प्रतिशत ) और बालोतरा बाड़मेर शांति निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा हैप्पी सालेचा ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top