बाड़मेर कानिस्टेबल भर्ती 2013 में चयनित अभ्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 2 जून से
बाडमेर
कानिस्टेबल भर्ती 2013 में बाडमेर जिले में कानिस्टेबल सामान्य पद हेतु चयनित अभ्यार्थियों का परीक्षा परिणाम barmerpolice.rajasthan.gov.in की वेबसाईट पर उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही चयनित अभ्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पुलिस लाईन बाडमेर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाडमेर के सूचना पअ्ट पर भी चस्पा किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि चयनित अभ्यार्थी पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति संख्या 3472 दिनांक 14-7-2013 के बिन्दु संख्या 11 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण पत्र मय एक-एक सत्यापित फोटो प्रति तथा नवीनतम पासपोर्ट साईज के दस फोटो के साथ निर्धारित दिनांक को प्रातः 6.30 बजे पुलिस लाईन बाडमेर में उपस्थित होगे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा।
उन्होने बताया कि क्रम संख्या 01 से 110 के अभ्यार्थी 2 जून, 2015 को, क्रम संख्या 111 सें 220 के अभ्यार्थी 3 जून को तथा क्रम संख्या 221 से 336 के अभ्यार्थी 4 जून को पुलिस लाईन बाडमेर में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने हेतु उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि कानिस्टेबल भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या 3472 दिनांक 14-7-2013 के बिन्दु संख्या 12 ;पपपद्ध में दिए गए निर्देशानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा अथवा चयन प्रक्रिया के उपरान्त आवेदन पत्र में अंकित सभी तथ्य व सूचनाएं किसी भी स्तर पर गलत अथवा अपूर्ण सत्यापित हुूई तो अभ्यार्थी की नियुक्ति हेतु पात्रता व नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए जाएगें। यदि गलत सूचना नियुक्ति के बाद भी ज्ञान हुई तो राज्य सेवा से निष्कासन करते हुए विधि संगत कार्यवाही कर नियमानुसार आपराधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top