पूर्व सांसद  ने रिफाइनरी का  कार्य को शीघ्र आरम्भ करने  की मांग 
बाड़मेर।
पूर्व सांसद हरीश चौधरी  ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का बाड़मेर-जैसलमेर रेल लाइन स्वीकृति के लिए पैरवी करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बाड़मेर में स्वीकृत रिफाइनरी के कार्य को शीघ्र आरम्भ करवाने की मांग की है। पूर्व सांसद चैधरी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान प्रयास कर रेल बजट वर्ष 2011-12 में जैसलमेर-बाड़मेर और बाड़मेर-भाभर रेल लाइन का सर्वे कार्य स्वीकृत करवाया गया था। पूर्व सांसद चैधरी ने बताया कि सर्वे कार्य वर्ष 2013 में पूर्ण हो गया है, जिसके अनुसार लगभग 338 किमी. रेल लाइन पर राशि रूपये 1301 करोड़ लागत आऐगी। पूर्व सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार रेल बजट में दोनों रेल लाइनों को स्वीकृत करती है तो बाड़मेर जैसलमेर में आवागमन के साथ ही क्षेत्र की आर्थिक प्रगति भी निश्चित होगी।

पूर्व सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा राजस्थान के विकास के लिए अहम् कदम उठाते हुए बाड़मेर में रिफाइनरी की स्वीकृति की गई थी। जिसका शिलान्यास भी हो गया था लेकिन राज्य की भाजपा सरकार द्वारा समीक्षा करवाने के नाम पर इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को रोका जा रहा है। पूर्व सांसद ने राजस्थान की मुख्यमंत्री से मांग की है कि बाड़मेर में रिफाइनरी के कार्य को जल्दी आरम्भ करवाया जाये ताकि इस क्षेत्र में विकास के साथ ही यहां के युवाओं व अन्य लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार मिल सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top