नागरिकता संबंधी आवेदन पत्रों को संकलित करने हेतु शिविर 23 को

आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिनिश्चित करने के निर्देश
बाडमेर।
जिले में निवास कर रहे पात्र व्यक्तियों के स्थाईवास (एलटीवी) एवं नागरिकता के आवेदन पत्रों को संकलित करने हेतु 23 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाॅल में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर के संबंध में प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को शिविर में टेंट, टेबल कुर्सी, पानी बिजली व माईक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार तहसीलदार बाडमेर को नोटेरी पब्लिक, शपथ पत्र तस्दीक कर्ता, स्टाम्प विक्रेता व डीड राईटर्स/फोटोग्राफर्स की व्यवस्था, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) बाडमेर को पांच कम्प्युटर सैट, प्रिन्टर, इन्टरनेट व्यवस्था सहित सूचना सहायक को नियुक्त करने, अति. पुलिस अधीक्षक सीआईडी (बीआई) एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी बाडमेर को एल.टी.वी. संबंधी कार्य हेतु पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करने तथा प्रबन्धक स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा कलक्ट्रेट बाडमेर को नागरिकता हेतु वांछित शुल्क का चालान आॅन लाईन जमा करने हेतु शिविर स्थल पर काउन्टर स्थापित करने के निर्देश दिए गए है। 
बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर में ऐसे पाक नागरिक जो वैद्य पासपोर्ट से भारत में प्रवेश कर स्थाईवास की अनुमति के साथ भारत में निवास कर रहे है, ऐसे पाक नागरिक जो दिनांक 31-12-2009 से पूर्व आकर भारत में स्थाईवास के 7 वर्ष कर चुके हो तथा ऐसे पाक नागरिक जिन्होने भारतीय नागरिक से विवाह/निकाह किया है, उसका पंजीकृत विवाह प्रमाण पत्र/निकाहनामा प्रस्तुत किया है, के स्थाईवास (एलटीवी) एवं नागरिकता के आवेदन पत्रों को संकलित किया जाएगा। उन्होने पात्र पाक नागरिकों को वांछित दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होने को कहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top