बाड़मेर दादा जिनकुषल गुरूदेव का महापूजन सम्पन्न
बाडमेर।
माघ पुर्णिमा के अवसर पर कुषल दर्षन मित्र मण्डल की ओर सेे 1 दिवसीय बाड़मेर से लौद्रवपुर-ब्रह्मसर गुरूदेव दर्षन यात्रा का आयोजन किया गया। गुरूभक्त पारसमल गोठी व कपिल मालू ने बताया कि माघ पुर्णिमा के उपलक्ष में बाड़मेर,लौद्रवपुर , ब्रह्मसर तीर्थ का यात्रा करायी गयी। मालू ने बताया कि संघ बाड़मेर से रवाना होकर लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचा जहां पाष्र्वनाथ दादा के दर्षन कर पूजा अर्चना की गई और मनोकामना पूर्ण करने वाला कल्पवृक्ष,अधिष्ठायक नागदेवता,प्राचीन रथ सहित अधिष्ठायक घंटाकर्ण महावीर देव व दादा गुरूदेव के दर्षन वंदन का लाभ लिया। इस अवसर पर ष्षान्ती स्नात्र महापूजन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारो ने पूजन में पाष्र्वनाथ दादा के भजनो की प्रस्तुतियां देकर झुमने पर मजबुर कर दिया। पूजन के पष्चात संघ लौद्रवपुर से ब्रह्मसर की ओर प्रस्थान कर गया।
गुरूभक्त रमेष कानासर ने बताया कि ब्रह्मसर में दादा जिन कुषलसूरीश्वर गुरूदेव के चरण पादुकाओं के आगेें महापूजन का आयोजन किया गया।पूजन के दौरान मालू नेे बताया कि अषोक बोथरा व प्रकाष पारख एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की षानदार प्रस्तुतियां दी गई।बाडमेंर से पधारे कलाकार अषोक बोथरा दारा प्रस्तुत भजन ’पूनम का है दिन दादा आज थाने आनो है ’ भजन पर भक्त जमकर झुमे। महापूजन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया एंवम विमलनाथ भगवान की आरती आसूलाल लक्ष्मणदास लूणिया व विमलनाथ भगवान के मंगल दीपक का लाभ राजेन्द्र कुमार भंवरलाल वडेरा एवं दादागुरूदेव की आरती व मंगल दिपक का लाभ आदमल भगवानदास छाजेड एवं नाकोडा भैरव देव की आरती का लाभ जेठमल गोपचन्द सिंघवी परिवार बिषाला वालों ने लिया। सुबह के नाष्ता व षाम नवकारसी का लाभ कुषल दर्षन मित्र मण्डल बाडमेर व बडी पूजा का लाभ अषोक कुमार षंकरलाल धारीवाल परिवार बाडमेर की ओर से लिया गया। ष्षाम को तीर्थकर विमलनाथ भगवान और दादा जिनकुषल गुरूदेव की आंगी रचाई गई तथा गुरूदेव का सामुहिक इक्कतीसा का पाठ का आयोजन हुआ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top