पुलिस महानिदेशक भारद्वाज को दी भावभीनी विदाई
जयपुर।
पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें पुलिस अधिकारियों ने परम्परागत रस्म के साथ पुलिस मुख्यालय से विदाई दी। विशिष्ठ महानिदेशक पुलिस, प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था श्री नवदीप सिंह को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक का चार्ज दिया गया।
शनिवार को प्रात: राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित परेड ग्राउण्ड में एक सेरेमोनियल परेड़ का आयोजन किया गया, जिसमें आरएसी, हाडीरानी महिला बटालियन, जयपुर पुलिस आयुक्तालय, जयपुर यातायात पुलिस, जीआरपी एवं पुलिस उप निरीक्षक व कानिस्टेबल रिकु्रट्स की सात टुकडिय़ां ने परेड़ कमाण्डर गगन दीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस अकादमी के सेन्ट्रल बैण्ड की मधुर स्वर लहरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट कर महानिदेशक पुलिस श्री ओमेन्द्र भारद्वाज को सलामी दी । श्री भारद्वाज को पुलिस परम्पराओं के अनुसार घुड़सवार पुलिस और मोटर साइकिल आऊट राइडर्स द्वारा सम्मानपूर्वक स्टेडियम तक लाया गया।
अपने उद्बोधन में भारद्वाज ने कहा कि राजस्थान पुलिस की पुरानी परम्परा एवं गौरवशाली इतिहास इस परेड के माध्यम से जीवित हुई जिसका गौरव मुझे प्राप्त हुआ हैं। पुलिस का जीवन सदैव चुनौतियों से भरा होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के महत्वपूर्ण दायित्वों को जीवित रखने में आप सभी का संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण योगदान रहा, यह सब आपकी टीम भावना का प्रमाण है। पुलिस एक सामाजिक संगठन है, हमारा दायित्व आम नागरिक की सेवा करना व प्रताडि़त व्यक्ति की सहायता करना प्रमुखता है। उन्होंने सभी का साधुवाद देते हुए कहा कि आप इस जोश एवं जज्बे को कायम रखें।
इस अवसर पर विशिष्ठ महानिदेशक पुलिस प्रशासन एवं कानून व्यवस्था नवदीप सिंह ने कहा कि आपकी सकारात्मक सोच एवं सहज मार्ग दर्शन से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में ऊर्जा एवं संचार प्राप्त हुआ है। आपके कुशल नेतृत्व से सभी को श्रेष्ठ कार्य करने का मौका मिला है। उन्होंने भारद्वाज एवं उनके परिवारजनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक बी.एल.सोनी सहित प्रशिणार्थी भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज को परेड कमाण्डर श्री चूना राम, आई.पी.एस.(प्रशिक्षु) की अगुवाई में आरएसी की टुकड़ी एवं बैण्ड के 51 अधिकारियों तथा जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
विदाई की रस्म में पुलिस महानिदेशक,एसीबी, मनोज भट्ट, विशिष्ठ महानिदेशक पुलिस,प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह,अतिरिक्त महानिदेशक जसवन्त सम्पतराम, अजीत सिंह, पंकज कुमार सिंह, नन्द किशोर, पी.के. व्यास, यू.आर.साहू, राजीव दासोत, एम.एल.लाठर, कपिल गर्ग, टी.एल.मीना,  डी.एस. दिनकर, हेमन्त पुरोहित,  के.नरसिम्हा राव सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top