World Cup 2015: India vs UAE, at Perthभारत ने लगाई जीत की हैटट्रिक 
पर्थ। 
यूएई के 103 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2015 के पूल बी के मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली।
इसस पहले यूएई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। यूएई ने महज 52 रन के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। यूएई की ओर से शाइमान अनवर ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली।
वहीं वर्ल्ड कप 2015 के पूल बी के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कराई है। भारतीय गेंदबाजों ने यूएई को महज 102 रन के स्कोर पर आलआउट कर दिया है। टीम इंडिया के लिए अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए हैं। उनके अलावा जडेजा और यादव ने दो-दो विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर और मोहित के हाथ एक-एक सफलता लगी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top