ई-मित्र और सीएससी कियोस्क के माध्यम से सशुल्क बनेगे नवीन व डुप्लीकेट राशनकार्ड 
जयपुर
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेम सिंह भडाना ने बताया कि एक अप्रेल 2015 से नवीन और डुप्लीकेट राशनकार्ड बनाने एवं राशनकार्ड में सदस्यों के नाम जोडऩे, घटाने व परिवर्तन करने का कार्य राजस्थान के समस्त ई-मित्र और सीएससी कियोस्क के माध्यम से सशुल्क किया जायेगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनुदानित दर पर दिये जाने वाले खाद्यान्न, केरोसिन एवं चीनी आदि प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है। विभाग द्वारा राशन कार्ड अभियान के तहत डिजिटाइज्ड राशन कार्ड बनाकर अब तक लगभग 94 प्रतिशत उपभोक्ताओं में वितरित किये जा चुके हंै।
उन्होंने बताया कि राज्य में डिजिटाइज्ड राशन कार्ड तैयार करने वाली सेवा प्रदाताओं की अनुबन्ध कार्यावधि 30 सितम्बर, 2014 को समाप्त हो गई है, लेकिन संवेदकों द्वारा उपलब्ध करवाने से शेष रहे डिजिटाइज्ड राशन कार्ड के संबंध में फिलहाल जिला रसद अधिकारी, विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारियों के स्तर पर डिजिटाइज्ड राशन कार्ड मुद्रित करवा कर वितरण करवाये जायेंगे।
भडाना ने बताया कि इस संबंध में 30 सितम्बर, 2014 तक प्राप्त हुये आवेदन जिन पर राशनकार्ड जारी नहीं हुये हैं को विभाग द्वारा राशनकार्ड जारी किये जाने पर 31 मार्च, 2015 तक एपीएल श्रेणी हेतु शुल्क पूर्वानुसार 10 रुपये लिया जायेगा तथा शेष अन्य सभी श्रेणी के राशनकार्ड नि:शुल्क दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि भामाशाह केम्प में तैयार शुदा राशनकार्ड में शुद्घीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों पर संशोधित राशनकार्ड जारी करने का कार्य संबंधित प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय से 31 मार्च, 2015 तक नि:शुल्क किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top