स्वाईन फ्लू को लेकर सरकार लापरवाह : पूर्व सांसद 
बाड़मेर। 
पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने राज्य सरकार पर स्वाईन फ्लू के रोकथाम के लिए उचित कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण राज्य में हजारांे लोग संक्रमित हो रहे हैं और कई लोग समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण असमय मारे गये हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि बाड़मेर जिले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में स्वाईन फ्लू से संक्रमित लोगों की मृृतक संख्या बीस बताई जा रही है तो वास्तविक संख्या तो इससे कहीं ज्यादा होगी।
पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि इस बीमारी के इतना फैल जाने के बावजूद भी जांच व चिकित्सा के लिए अभी तक व्यापक व्यवस्था नहीं गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि संक्रमित मरीजों को समुचित इलाज के साथ ही इस बीमारी को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए वृहद स्तर पर शीघ्र कार्य आरम्भ किया जाय।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top