बाड़मेर नवीन राशनकार्डों के आधार पर होगा खाद्यान्न देय  : भेराराम डिडेल
बाड़मेर 
खाद्य विभाग के आदेषानुसार जिला रसद अधिकारी द्वारा पंचायत समिति चैहटन, धोरीमना, बाड़मेर, षिव, सिणधरी, बायतु के ग्राम सेवकों, पटवारियों एवं उचित मूल्य दुकानदारों की खाद्य सुरक्षा योजना की सूचियों के सत्यापन/षुद्धीकरण के संबंध में संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया गया कि माह फरवरी 2015 से नवीन राषनकार्डों के आधार पर खाद्यान्न देय होगा अपवाद स्वरूप जिन उपभोक्ताओं के नये राषनकार्ड जारी नहीं हुए है या त्रुटिपूर्ण राषनकार्ड दुरूस्ती हेतु जमा कराये हैं, ऐसे उपभोक्ताओं को उनके पूरानें राषनकार्डो पर राषन सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत चयनित राषनकार्डों पर चयनित सूची के अनुसार खाद्यान्न देय होगा तथा प्राथमिकता श्रेणी द्वितीय के चयनित उपभोक्ताओं को उनमें द्वारा संबंधित योजना में चयनित होने का प्रमाण पत्र उचित मूल्य दुकानदार को प्रस्तुत करने पर ही माह फरवरी 2015 में खाद्यान्न देय होगा। उचित मूल्य दुकानदारों को कम्प्यूटराईज्ड राषनकार्डो का डाटाबेस (परिषिष्ठ - 3) उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें उपभोक्ताओं के आधार नम्बर, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, मोबाइल नम्बर (मुखिया एवं सभी सदस्यों का) आदि जानकारी प्राप्त करनी होगी। यह कार्य 28.02.2014 आवष्यक रूप से सम्पादित किया जाना है। माह के अन्त में उचित मूल्य दुकानदार उनको उपलब्ध करवाये गये सूचना/दस्तावेज जिला रसद कार्यालय को उपलब्ध करवायेगे। साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहे उचित मूल्य दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। बैठक में समस्त ग्राम सचिवों को निर्देषित किया गया है कि नये कम्प्यूटराईज्ड राषनकार्डों का वितरण उपभोक्ताओं को शत प्रतिषत करना सुनिष्चित करे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top