भगवानसिंह मिस्टर डेजर्ट, संध्या गोस्वामी मिस मूमल 2015 घोषित
जैसलमेर 
मरु महोत्सव 2015 की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मरुश्री प्रतियोगिता में अमरसागर के निवासी भगवानसिंह परिहार ने मिस्टर डेजर्ट 2015 का खिताब जीता।
मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागी होने से निर्णायक मण्डल को भारी मश्कत करनी पड़ी और प्रतिभागियों की परम्परागत वेशभूषा, शारीरिक सौंदर्य, कद काठी, रोबीली मूॅंछों को बारीकी से अवलोकन किया एवं अन्ततः भगवानसिंह परिहार का मिस्टर डेजर्ट ( मरुश्री ) - 2015 खिताब के लिए चयन किया गया। निर्णायकों में जिला एवं सत्र न्यायाधीष ओमप्रकाष सींवर, एयर कमाण्डोर चंद्रमोली, उपायुक्त उपनिवेषन गजेन्द्रसिंह चारण, चौपन देवडा, विमल शर्मा थे।
निर्णायक मण्डलों द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप कृष्ण कुमार पारीक तथा द्वितीय रनर अप श्रीचंद चूरा रहे।
मरुश्री का खिताब पाने पर भगवानसिंह परिहार बहुत ही प्रसन्नचित हुए। उन्होंने पिछले पांच-छः माह से इस खिताब को पाने की पूरी तैयारी कर रहे थे। उसने बताया कि मरुश्री का खिताब जीतने से उन्हें ओर अच्छे अवसर मिलेगें। परिहार को मरूश्री का खिताब जीतने पर अतिथियों के साथ ही उनके परिजनों, शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई दी और वे भी खुषी से झूम उठे।

संध्या गोस्वामी ने जीता मिस मूमल - 2015 का खिताब

मरु महोत्सव में अविवाहित युवतियों के लिए प्रतिष्ठापूर्ण मिस मूमल 2015 का खिताब जैसलमेर शहर के गांधी कॉलोनी निवासी कुमारी संध्या गोस्वामी ने जीता। मिस मूमल प्रतियोगिता में 11 बालिकाओं ने पारम्परिक वेशभूषा एवं झिलमिलाते आभूषणों से सुसज्जित होकर मिस मूमल प्रतियोतिगता में भाग लेने के लिए शरीक हुई। प्रतियोगिता की निर्णायक सुश्री स्वेच्छा पारीगी, श्रीमती विमला वैष्णव, राजश्री व ज्योति दुबे थी एवं उन्होंने मूमल के सौन्दर्य एवं वस्त्राभूषणों का नख से सिर तक बारीकी से जांच परख करने के पश्चात जैसलमेर शहर की संध्या गोस्वामी कोे मिस मूमल -2015 के लिए चयनित किया।

निर्णायकों द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार प्रथम रनर अप वैषाली भाटिया तथा द्वितीय रनर अप ज्योति पुरोहित रही।

मिस मूमल का खिताब पाने वाली संध्या गोस्वामी खिताब जीतने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। गोस्वामी ने बताया कि मिस मूमल का खिताब जीतने से उन्हें अच्छे अवसर मिलेगें। उसने बताया कि दो-तीन माह से वह मिस मूमल का खिताब पाने के लिए लगातार प्रयास किया एवं जैसलमेरी पौषाक में श्रृंगारित होने एवं आभूषणों से सुसज्जित होने पर उसे इस हासिल तक पहुंचने का मौका मिला है। होटल व्यवसाय से जुडी हुई संध्या गोस्वामी को मिस मूमल का खिताब जीतने पर अतिथियों, उनके परिजनो व शुभ चिंतको ने हार्दिक बधाई दी।

मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल को पहनाया खिताब - दिए पुरस्कार

मरु महोत्सव के प्रथम दिवस सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मरुश्री एवं मिस मूमल -2015 के लिए चयनित होने पर उन्हें खिताब पहनाया गया। मिस्टर डेजर्ट विजेता भगवानसिंह परिहार, मिस मूमल 2015 संध्या गोस्वामी को बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर एन.एल.मीना, जिला एवं सत्र न्यायाधीष ओमप्रकाष सीवर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने मरूश्री एवं मिस मूमल - 2015 का खिताब पहनाया एवं उन्हें क्रमषः 5 हजार एवं 8 हजार रूपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

इन अतिथियों द्वारा मरुश्री प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप रहे कृष्ण कुमार पारीक, द्वितीय रनर अप श्रीचंद चूरा को क्रमषः 3 हजार व 2 हजार का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार मिस मूमल प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप रही वैषाली भाटिया एवं द्वितीय रनर अप रही ज्योति पुरोहित को क्रमषः 5 हजार व 2 हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमूल के छायाचित्र लेने उमड़ पड़े छायाकार

मरु महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मरुश्री एवं मिस मूूमल कर खिताब जीतने वाले भगवानसिंह परिहार एवं संध्या गोस्वामी का फोटो लेने के लिए देशी-विदेशी छायाकार उमड़ पड़े एवं उन्होंने नजदीकी से उनका फोटो खींचा। वहीं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों ने भी खिताब जीतने वालों की शुटिंग की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top