जिला कलक्टर मीना ने ढ़ोल पर थाप बजाकर किया
जैसलमेर,
विश्व विख्यात तीन दिवसीय 36वां मरु महोत्सव जैसलमेर में रविवार को लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ शुरू हुआ। महोत्सव में शिरकत करने आए हजारों देशी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेर वासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक साَस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया।
महोत्सव का उद्घाटन जैसलमेर के जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने ढोल पर थाप बजाकर विधिवत किया। मरु महोत्सव के उद्घाटन समारोह में जैसलमेर-बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, दक्षिण-पष्चिम वायु सेना कमान के सर्वोच्च अधिकारी एयर मार्षल बी.एस. धनोआ, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला एवं सत्र न्यायाधीष ओमप्रकाष सीवर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, जैसलमेर एयरफोर्स स्टेषन के एयर कमाण्डोर चन्द्रमोली, उपसभापति रमेष जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर डॉ. जी.आर. वैष्णव, उपायुक्त उपनिवेषन गजेन्द्रसिंह चारण, सहायक निदेषक विकास पण्ड्या, तहसीलदार पीतांबर राठी, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र दवे, सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोधपुर से आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाष दान रतनू, सहायक पर्यटन अधिकारी चिमाराम प्रजापत के साथ ही आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ के अधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में देषी व विदेषी सैलानी उपस्थित थे। इससे पूर्व भव्य शोभायात्रा ने मरु महोत्सव को इन्द्रधनुषी लोक रंगों से सरोबार सा कर दिया।
हवा में करतब रहा रोमांचक, की पुष्पवर्षा
मरू महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर एयरफोर्स के विंग कमाण्डर रमाकांत ने फ्लाईंग मषीन से पैरामोटर करते हुए हवा में करतब दिखाएं एवं पुष्पवर्षा की। यह रोमांचक कतरब बहुत ही रोचक रहा।
भगवानसिंह परिहार मिस्टर डेजर्ट 2015
संध्या गोस्वामी मिस मूमल 2015 घोषित
मरु महोत्सव 2015 की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मरुश्री प्रतियोगिता में अमरसागर के निवासी भगवानसिंह परिहार ने मिस्टर डेजर्ट 2015 का खिताब जीता।
मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागी होने से निर्णायक मण्डल को भारी मश्कत करनी पड़ी और प्रतिभागियों की परम्परागत वेशभूषा, शारीरिक सौंदर्य, कद काठी, रोबीली मूॅंछों को बारीकी से अवलोकन किया एवं अन्ततः भगवानसिंह परिहार का मिस्टर डेजर्ट ( मरुश्री ) - 2015 खिताब के लिए चयन किया गया। निर्णायकों में जिला एवं सत्र न्यायाधीष ओमप्रकाष सींवर, एयर कमाण्डोर चंद्रमोली, उपायुक्त उपनिवेषन गजेन्द्रसिंह चारण, चौपन देवडा, विमल शर्मा थे।
निर्णायक मण्डलों द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप कृष्ण कुमार पारीक तथा द्वितीय रनर अप श्रीचंद चूरा रहे।
मरुश्री का खिताब पाने पर भगवानसिंह परिहार बहुत ही प्रसन्नचित हुए। उन्होंने पिछले पांच-छः माह से इस खिताब को पाने की पूरी तैयारी कर रहे थे। उसने बताया कि मरुश्री का खिताब जीतने से उन्हें ओर अच्छे अवसर मिलेगें। परिहार को मरूश्री का खिताब जीतने पर अतिथियों के साथ ही उनके परिजनों, शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई दी और वे भी खुषी से झूम उठे।
संध्या गोस्वामी ने जीता मिस मूमल - 2015 का खिताब
मरु महोत्सव में अविवाहित युवतियों के लिए प्रतिष्ठापूर्ण मिस मूमल 2015 का खिताब जैसलमेर शहर के गांधी कॉलोनी निवासी कुमारी संध्या गोस्वामी ने जीता। मिस मूमल प्रतियोगिता में 11 बालिकाओं ने पारम्परिक वेशभूषा एवं झिलमिलाते आभूषणों से सुसज्जित होकर मिस मूमल प्रतियोतिगता में भाग लेने के लिए शरीक हुई। प्रतियोगिता की निर्णायक सुश्री स्वेच्छा पारीगी, श्रीमती विमला वैष्णव, राजश्री व ज्योति दुबे थी एवं उन्होंने मूमल के सौन्दर्य एवं वस्त्राभूषणों का नख से सिर तक बारीकी से जांच परख करने के पश्चात जैसलमेर शहर की संध्या गोस्वामी कोे मिस मूमल -2015 के लिए चयनित किया।
निर्णायकों द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार प्रथम रनर अप वैषाली भाटिया तथा द्वितीय रनर अप ज्योति पुरोहित रही।
मिस मूमल का खिताब पाने वाली संध्या गोस्वामी खिताब जीतने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। गोस्वामी ने बताया कि मिस मूमल का खिताब जीतने से उन्हें अच्छे अवसर मिलेगें। उसने बताया कि दो-तीन माह से वह मिस मूमल का खिताब पाने के लिए लगातार प्रयास किया एवं जैसलमेरी पौषाक में श्रृंगारित होने एवं आभूषणों से सुसज्जित होने पर उसे इस हासिल तक पहुंचने का मौका मिला है। होटल व्यवसाय से जुडी हुई संध्या गोस्वामी को मिस मूमल का खिताब जीतने पर अतिथियों, उनके परिजनो व शुभ चिंतको ने हार्दिक बधाई दी।
मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल को पहनाया खिताब - दिए पुरस्कार
मरु महोत्सव के प्रथम दिवस सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मरुश्री एवं मिस मूमल -2015 के लिए चयनित होने पर उन्हें खिताब पहनाया गया। मिस्टर डेजर्ट विजेता भगवानसिंह परिहार, मिस मूमल 2015 संध्या गोस्वामी को बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर एन.एल.मीना, जिला एवं सत्र न्यायाधीष ओमप्रकाष सीवर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने मरूश्री एवं मिस मूमल - 2015 का खिताब पहनाया एवं उन्हें क्रमषः 5 हजार एवं 8 हजार रूपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
इन अतिथियों द्वारा मरुश्री प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप रहे कृष्ण कुमार पारीक, द्वितीय रनर अप श्रीचंद चूरा को क्रमषः 3 हजार व 2 हजार का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार मिस मूमल प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप रही वैषाली भाटिया एवं द्वितीय रनर अप रही ज्योति पुरोहित को क्रमषः 5 हजार व 2 हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमूल के छायाचित्र लेने उमड़ पड़े छायाकार
मरु महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मरुश्री एवं मिस मूूमल कर खिताब जीतने वाले भगवानसिंह परिहार एवं संध्या गोस्वामी का फोटो लेने के लिए देशी-विदेशी छायाकार उमड़ पड़े एवं उन्होंने नजदीकी से उनका फोटो खींचा। वहीं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों ने भी खिताब जीतने वालों की शुटिंग की।

मरु महोत्सव में विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं ने बिखेरा रौमांच
विदेशी साफ बांध प्रतियोगिता रही दर्शकों के लिए रौचक
जैसलमेर
मरु महोत्सव में रविवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं बहुत ही रौचक रही एवं सभी प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पूरे मेले में रौमांच बिखेर दिया।
महोत्सव में आयोजित की गयी विदेशी साफा बांध प्रतियोगिता देशी-विदेशी सैलानियों के लिए बहुत ही रौचक रही। जिन विदेशी सैलानियों ने कभी अपने सिर पर साफा नहीं बांधा उन्होंने साफा बांधने में इतनी रुचि दिखाई कि उन्होंने भी तीन मिनट की समय सीमा में साफा बांधने का कमाल किया। इस प्रतियोगिता में विदेशी मेम ने अपने सिर पर साफा बांध कर सभी को अच्चभित सा कर दिया एवं सभी दर्शक उनकी साफा बांध शैली से अपनी हॅंसी को रोक नहीं पाए। विदेशी साफा बांध प्रतियोगिता में प्रथम विजेता, कनाडा के रिषी मोहता, द्वितीय विजेता अर्जेन्टिना के ओजे बोल्डो व बैल्जियम की इना एवं तृतीय विजेता आस्ट्रेलिया के माइकल रहे। विदेषी साफा बांध प्रतियोगिता में दषरथ केला, चंदणाराम, उपेन्द्रसिंह व मिस प्रियंका ने निर्णायको की भूमिका निभाई।
इस प्रतियोगिता में 11 विदेषी मेहमानों ने भाग लिया जिसमें 6 महिला प्रतिभागी थी। एक विदेषी महिला इना ने महिला प्रतिभागियों में साफा बांध कर द्वितीय स्थान पर विजयश्री हासिल की। अतिथियों ने प्रथम विजेता को 3 हजार, द्वितीय विजेता को 2 हजार व तृतीय विजेता को 1 हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

भारतीय साफा बांध में गजानन्द भैराणी व चंदन सिंह रहे प्रथम विजेता
राजस्थान की शान साफा बांध प्रतियोगिता में देशी सैलानियों ने अच्छी रुचि दिखाई एवं रैफ्री की विशल बजने के साथ ही तीन मिनट की अवधि में चूंदडि़या साफे को जैसलमेरी-जोधपुरी शैली में सुव्यवस्थित ढंग से अपने सिर पर बांधा। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता गजानन्द भैराणी व चंदनसिंह रहे वहीं दूसरा स्थान सीमा सुरक्षा बल के गोरधनराम एवं सवाईसिंह तंवर तृतीय स्थान पर रहे।
साफा बांध प्रतियोगिता के निर्णायक मुकेष बिस्सा, कैलाष व्यास, पूर्व मरूश्री सत्येन्द्र शर्मा व ब्रजवल्लभ बिस्सा थे। अतिथियों ने प्रथम विजेता को 3 हजार, द्वितीय विजेता को 2 हजार व तृतीय विजेता को 1 हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
बांकी मूंछों की प्रतियोगिता भी रही आकर्षण का केन्द्र
मरु महोत्सव समारोह में लम्बी मूॅंछों के लिए गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके करणाराम भील की स्मृति में आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में बांकीली मूंछों के जवानों ने अपनी मूंछों की प्रस्तुती दी। इस प्रतियोगिता 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निर्णायक मण्डल के जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, उपसभापति रमेष जीनगर, उपेन्द्रसिंह, पी.एस. राजावत ने रोबीली मूँछों का अवलोकन करने के बाद संतोष कुमार को प्रथम, मोहन सिंह व रामसिंह राजपुरोहित को द्वितीय तथा सीमा सुरक्षा बल के कंवर सिंह को तृतीय विजेता घोषित किया। अतिथियों ने प्रथम विजेता को 3 हजार, द्वितीय को 2 हजार व तृतीय को 1 हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मरु संस्कृतिक की प्रेमगाथा की सुंदर प्रस्तुती
अमरकोट के महेन्द्रा एवं जैसलमेर की मूमल की प्रेमगाथा पर आधारित प्रतियोगिता मूमल-महेन्द्रा भी बहुत ही रौचक रही एवं इसमें विद्यालयी बालक-बालिकाओं ने मूमल-महेन्द्रा के नायक-नायिका का राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में इतनी सुंदर झलक दिखाई कि अतिथियों ने भी उनका अवलोकन किया एवं उसे अपने मुक्तकंठों से सराहा। ऊॅटगाड़े पर सजी मेड़ी में बैठी मूमल एवं रेगिस्तानी जहाज पर बैठे महेन्द्रा ने प्रेमगाथा की जीवन्त प्रस्तुती पेश की।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, श्रीमती कल्पना शर्मा, तहसीलदार पीतांबर राठी व होटल गोल्डन हवेली के गाजी खां थे। इनके द्वारा दिये गए निर्णय के अनुसार मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सेण्टपॉल स्कूल की कुमारी कीर्ति एवं मुकन्द्र पारीक रहे वहीं द्वितीय स्थान पर लिटिल हार्ट सैकण्डरी स्कूल की कुमारी विदुषी श्रीपत व कुमारी इस्मत फराह तथा तृतीय स्थान पर केन्द्रीय विधालय डाबला की कुमारी अंचल भाटिया व चमन भाटिया रही। विजेताओं को दक्षिण पष्चिम वायु सेना कमान के एयरमार्षल बी.एस. धनोआ, जिला कलक्टर एन.एल. मीना, एयर कमाण्डोर चंद्रमोली ने प्रथम विजेता को 8 हजार, द्वितीय को 5 हजार व तृतीय को 2 हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
देषी विदेषी मेहमानो ने खूब लुत्फ उठाया मरू महोत्सव के प्रथम दिवस के कार्यक्रमों का
जैसलमेर
स्वर्णनगरी जैसलमेर में जग विख्यात 36 वें मरू महोत्सव का आयोजन रविवार, 1 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में किया गया। प्रथम दिवस पर आयोजित सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल 2015 के सजे धजे प्रतिभागियो को मरू महोत्सव में आए देषी-विदेषी सैलानियों ने बडे उत्साह के साथ देखा एवं इनकी चिर स्थायी याद के लिए अपने कैमरो में कैद किया।
इसी प्रकार मरू महोत्सव के प्रथम दिवस मूमल-महेन्द्रा, मूंछ, देषी विदेषी सैलानियों के मध्य साफा बांधो प्रतियोगिता का भी रोचकता के साथ दृष्यावलोकन किया। पूरा स्टेडियम देषी-विदेषी सैलानियों के साथ ही जैसलमेर के नगरवासियों, आर्मी, एयरफोर्स एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, कर्मचारियों से खचा खच भरा पडा था।
वरिष्ठ उद्घोषक जफर खां सिंधी ने की ओजस्वी उद्घोषणा

मरू महोत्सव में 26 वीं बार उद्घोषणा के लिए आ रहे आकाषवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक जफर खां सिंधी ने ओजस्वी वाणी से मरू महोत्सव 2015 की उद्घोषणा कर कार्यक्रम में समा बांधी वहीं बीच-बीच में हास्यप्रद व्यंग्य कसके पर्यटको को हंसी से खिलखिलाहट करवाई। विदेषी मेहमानो को मरू महोत्सव कार्यक्रम की गतिविधियों एवं उनकी विषेषताओं के बारे में गुलनाज खां ने अंग्रेजी में कमेण्ट्री करके उनको विस्तार से जानकारी प्रदान की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top