बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने लिया मतगणना व्यवस्था का जायजा
बाडमेर, 31 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने 5 फरवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने वाली पंचायती राज आम चुनाव 2015 के तहत मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ सहित मतगणना व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारी मौजुद थे।
शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुच मतगणना व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने सभी रिटर्निग अधिकारियों को मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने पोस्टल बैलेट, स्ट्राॅग रूम, मतगणना कक्ष आदि पर बिन्दुवार चर्चा की तथा मतगणना व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, माईक, प्रवेश स्थल, बेरीकेटिंग, टेन्ट व्यवस्था, विद्युत, पेयजल तथा केन्टीन व्यवस्था, मीडिया सेन्टर आदि पर चर्चा की तथा मौके पर ही व्वस्थाओं का निरीक्षण लिया। उन्होने मतगणना परिणामों की सूचनाओं का अद्यतन करने आदि के बारे में निर्देश दिए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top