केजरीवाल और किरण बेदी ने भरा नामांकन, माकन पहुंचे पर्चा भरने
kiran Bedi left home  for filing nominations in essembly electionनई दिल्ली। 
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं कांग्रेस अभियान समिति के मुखिया अजय माकन सदर बाजार से नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए। 
इससे पहले वहीं बुधवार को भाजपा की मुख्यमंत्री पद की दावेदार और कृष्णा नगर से सीट से भाजपा उम्मीदवार किरण बेदी पर्चा दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ घर से निकली। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया।
इस दौरान रास्ते में बेदी ने सड़कों पर सफाई कर रहे लोगों से भारत स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चाय बेचने वाले और थड़ी ठेले वालों से बात कर उनकी समस्याएं जानी।बेदी रास्ते में मौजूद कुछ रिक्शा चालकों से भी उनकी समस्याओं के बारे में जाना। 
इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि केजरीवाल मंगलवार को ही नामांकन दाखिल करने वाले थे लेकिन रोड शो के दौरान वे तय समय सीमा पर नामांकन दाखिल करने नहीं जा सके। इसी के चलते बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top