बाड़मेर सहित प्रदेश भर में बदला मौसम, बढ़ी ठंड
जयपुर।
राज्य में मकर संक्रांति पर सर्दी के तेवर तीखे रहे। कई इलाकों में बारिश हुई और कोहरे ने ठंड बढ़ाई। अलवर में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री दर्ज किया गया। गलनभरी हवाओं ने लोगों को झकझोरे रखा।

इससे पहले सुबह बादल छाए रहे और हवा चलने से गलन बढ़ गई।। धौलपुर, सीकर व चूरू में भी बूंदाबांदी हुई। शीतलहर ने लोगों को ठिठुरा दिया। अजमेर में सर्द हवाओं से लोग बेहाल रहे। फतेहपुर में शीतलहर जारी है।
माउण्ट आबू के तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई, बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ। चूरू में कलक्टर अर्चना सिंह ने राजकीय व निजी स्कूलो में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का तीन दिन का अवकाश घोषित किया है।
ऎसा रहा प्रदेश में पारा
बाड़मेर 8.5
अलवर 2.3
धौलपुर 3.2
भरतपुर 6.9
अजमेर 12.2
पाली 9.2
मा. आबू 8.0
फतेहपुर 11.1
(डिग्री से. में)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें