बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस!
दिल्ली: 
आधार कार्ड की जरूरत अब राह चलते भी पड़ेगी। सड़क परिवहन मंत्रालय ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोडऩे पर विचार कर रहा है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि दो साल के अंदर देश में ऐक्सिडेंट्स की वजह से होने वाले नुकसान को घटाकर आधा 
बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस!करना सरकार का लक्ष्य है। अभी देश में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है। इनमें भी ज्यादातर मामले लापरवाही और शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से होते हैं।
कोई ट्रैकिंग सिस्टम न होने की वजह से आदतन अपराधी भी सजा से बच जाते हैं। लाइसेंस जब्त होने पर वे नया लाइसेंस बनाकर फिर से गाड़ी चलाने लगते हैं। ऐसे में मंत्रालय एक ऐसा सिस्टम डिवेलप करने की तैयारी में है, जिसके तहत इस तरह के लोगों को ट्रैक किया जा सके। 
अगर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड के साथ लिंक कर दिया जाए तो ऐसे नियमों को तोडऩे वालों को ट्रैक करना आसान होगा। एक आधार कार्ड पर एक ही ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा। बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने ऐनालिटिक्स प्लैटफॉर्म तैयार करने वाली कंपनियों से भी बात की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top